


नागदा में अभी कुछ दिनों पहले साधु कुछ लोगो द्वारा पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है

जहा एक और बीजेपी पार्टी स्वयं को हिंदू पार्टी कहती है और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव अपने सभी भाषणों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते है वही दूसरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के ग्रह जिले अन्तर्गत नागदा में साधुओं को पीटा जाता है ये कहना था सैकडो साधु संतो का जो एकर्तित होकर अपने ही एक साधु की सामूहिक रूप से पिटाई के मामले में आज सैकडो की संख्या में एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय नागदा पहुंचे थे जिन्होंने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कही थी साधु संतो का ये भी कहना था जिस नगर में साधु संत ही सुरक्षित नहीं वो देश कैसे हिंदू राष्ट्र बन सकता है जहां बीजेपी के एक बड़े नेता के छोटे भाई द्वारा एक साधु की पीटाई कर उसे नी वस्त्र कर दिया जाता हो उस देश में केसा हिंदू राष्ट्र साधु संतो ने हुंकार भरते हुए कहा की अगर प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही करता और हमारी मांगे नही मानी जाती तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे यहां तक की सीएम हाउस का घेराव भी करेंगे हमारी तीन मांगे नही मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी इसलिए हम प्रशाशन से मांग करते है जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करे और उनका मकान तोड़ा जाए और उनकी अवैध सम्मपति की भी जांच हो ।
