कोचिंग की आड़ में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय हिंदू सेना की सूचना पर गंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धर्मांतरण का खुलासा



बैतूल। हमलापुर क्षेत्र के सुभाष वार्ड में चल रहे धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय की सूचना पर गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जो कोचिंग सेंटर के नाम पर नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण करवा रहे थे। आरोप है कि राजू थॉमस और ज्योति गोहे सहित अन्य लोग हिंदू बच्चों का ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
— पुलिस कार्रवाई के दौरान आला अधिकारी रहे मौजूद–
गंज थाना पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में एडिशन एसपी कमला जोशी, बैतूल एसडीओपी शालिनी परते, गंज टीआई रविकांत डेहरिया, महिला थाना प्रभारी सैंवती परते और खेड़ी चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी मौजूद थे। पुलिस ने घर की तलाशी लेते हुए ईसाई धर्म की किताबें और बाइबल जब्त की हैं, जिनके जरिए बच्चों को धर्मांतरण की दिशा में प्रेरित किया जा रहा था।
— आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग–
राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी पवन मालवीय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हमलापुर क्षेत्र में कोचिंग सेंटर की आड़ में बच्चों का धर्म परिवर्तन हो रहा है। इस पर तत्काल प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण के प्रयास को रोक दिया। दीपक मालवीय के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया और गंज थाना ले जाया गया।
कोचिंग के बहाने बच्चों को बनाया जा रहा था निशाना–
नगर महामंत्री बिट्टू गोयल और जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि यह मामला नाबालिग बच्चों को कोचिंग के बहाने धर्मांतरण कराने का है। बच्चों को प्रार्थना सिखाकर उनके दिमाग को प्रभावित किया जा रहा था। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
— धर्म परिवर्तन के मामलों में बढ़ी सक्रियता–
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बैतूल जिले में धर्मांतरण की घटनाएं सामने आई हों। विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में धर्म सभाओं के माध्यम से लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
उपस्थित विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे,विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय,तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे,नगर अध्यक्ष शनि साहू, नगर संयोजक रोहित मालवीय, प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर, तहसील गौरक्षा प्रमुख राहुल खवादे,