स्नेह के विशेष बच्चों ने की विघ्नहर्ता की स्थापना10 दिवस तक मनेगा स्नेह अनुभूति गणेशोत्सव

स्नेह के विशेष बच्चों ने की विघ्नहर्ता की स्थापना10 दिवस तक मनेगा स्नेह अनुभूति गणेशोत्सव

नागदा | | दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह में शनिवार को विशेष बच्चों ने लायंस एवं लियो परिवार के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना विधिवत पूजन अर्चन कर हर्षोल्लास के साथ की | स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को भारतीय संस्कृति और तीज त्योहारों से अवगत कराने के उद्देश्य के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है | संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से संस्था स्नेह के द्वारा एक समावेशी समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में पहल की जाती है जिससे समाज के अन्य लोग प्रेरणा लेकर दिव्यांगजनों की भागीदारी इसे आयोजनों में सुनिश्चित करे |

इस अवसर पर लायन अशोक बिसानी, लायन राजेश इंद्र, लायन सतीश बजाज, लायन सोनू मारू, तरुणा मारू, लियो विप्लव चौहान, डॉ. विजेन्द्रसिंह डोडिया, डॉ कविता सोनी, मनीष जोनवाल, रमेश सिलावट, रंजीता तंवर, राकेश सोनी, सुनील गौतम, जीवेन्द्र बिसेन, गुडिया शर्मा, चन्दन सिंह शर्मा, चेतना सक्सेना, दिनेश दसलानिया, लोकेश चौहान, गौरव नागर, सविता उपाध्याय, पूजा खेरवार, वंशिका परमार, मोहिनी जाधव, प्रियंका पंवार, शाहनवाज, आशा नामदेव, मुन्नी बाई एवं बच्चे उपस्तिथ थे |

Author

Next Post

महाराष्ट्र से पधारे योगेश साहू का हुआ जिलों के नगरी भोपाल में स्वागत सम्मान

Tue Sep 10 , 2024
Post Views: 307 महाराष्ट्र से पधारे योगेश साहू का हुआ जिलों के नगरी भोपाल में स्वागत सम्मान भोपाल साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ अकोला महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी श्री विश्वास सारंग से की मुलाकात भोपाल महाराष्ट्र अकोला के विधायक प्रत्याशी डॉ श्री योगेश साहू का आज जिलों की […]

You May Like

error: Content is protected !!