पांच साल पुराने बल्लाकांड पर कोर्ट का फैसला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत दस आरोपी बरी


: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है। 5 साल पहले विधायक रहते आकाश विजयवर्गीय पर नगर निगम के अधिकारियों को क्रिकेट के बल्ले से पीटने का आरोप लगा था। आकाश के साथ ही आरोपी बनाए गए दस अन्य लोगों को भी कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है।एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश देव कुमार ने सोमवार को फैसला सुनाया। साक्ष्यों के अभाव और फरियादी के बयान बदलने को आधार बनाकर आकाश विजयवर्गीय को दोषमुक्त कर दिया।

कोर्ट के सामने फरियादी निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस बयान से पलट गए थे। बता दें कि इस मामले में आकाश विजयवर्गीय को जेल जाना पड़ा था। 26 जून 2019 को जर्जर मकान पर कार्रवाई के दौरान यह घटनाक्रम हुआ था।

मामले में बहस पिछले सप्ताह पूरी हो गई थी। बहस के दौरान विजयवर्गीय के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि घटना का पेश किया गया वायरल वीडियो एडिटेड है। केस दर्ज करवाने वाले निगम अधिकारी ने भी बल्ले से मारने की बात से इनकार कर दिया है। वीडियो की फोरेंसिक जांच भी नहीं की गई है।

Author

Next Post

जिले के विकास और जनकल्याण के लिए सरकार के साधनों का समुचित उपयोग करें प्रभारी मंत्री श्री पंवारहितग्राहियों को सुगमता से समय पर मिले सरकार की योजनाओं का लाभ-

Tue Sep 10 , 2024
Post Views: 688 जिले के विकास और जनकल्याण के लिए सरकार के साधनों का समुचित उपयोग करें- प्रभारी मंत्री श्री पंवारहितग्राहियों को सुगमता से समय पर मिले सरकार की योजनाओं का लाभ- प्रभारी मंत्री श्री पंवारप्रभारी मंत्री श्री पंवार ने की जिले में योजनाओं तथा विकास कार्यो की समीक्षाकलेक्ट्रेट सभाकक्ष […]

You May Like

error: Content is protected !!