


सीहोर
प्रशासन की उदासीनता के कारण रविवार 8 सितंबर को थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत दिगम्बर वाटरफॉल में भोपाल के एक डॉक्टर की पानी में डूबने से मौत हो गई…
आज दिनांक 08.09.24 को पीपुल्स अस्पताल भोपाल से डाक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर पिता कृष्णनन अय्यर उम्र 28 साल अपने साथी डाक्टर आयुष पिता एस.सी सोहानी कोशकी जैन पिता नितिन जैन अभिषेक पिता देवराज सिंह आकांक्षा पति अभिषेक सिंह के साथ भोपाल से दिगम्बर झरने पर पिकनिक मनाने आये थे जहां नहाते समय डाक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर पानी मे डूब गए जिसकी तलाश पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है