आबकारी रायसेन द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही”

“”आबकारी रायसेन द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही”


कलेक्टर महोदय जिला रायसेन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय जिला रायसेन के निर्देशानुसार आबकारी उप निरीक्षक वृत्त रायसेन श्री विवेक सक्सेना द्वारा मुखबिर सूचनाओं के आधार पर अवैध मदिरा के विरुद्ध आज दिनाँक 07/09/2024 को ग्राम परसौरा, मानपुर, ढकना चपना स्थित जागीरदार ढाबा, इमलिया, चांदपुर, कमला बागबाड़ा, गुंदरई टोला, कांनपोहरा में दबिस देकर देशी मदिरा, हाथभट्टी मदिरा एवम महुआ लाहन के साथ 05 आरोपी मौके पर गिरफ्तार तथा 07 प्रकरणो में आरोपी फरार वृत रायसेन में आज की कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण कायम,जिसमे 62 पाव देशी प्लैन मदिरा,59 पाव देशी मदिरा मसाला ,81 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं 3600 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34- 1(क) तथा (च) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए l
आज की की कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं लाहन का बाज़ार मूल्य रुपये 394240/- आंकलित किया गया l
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक संतोष मार्सकोले, गोविंद महावर, प्रवीण अहिरवार, सत्यवान वर्मा महिला आरक्षक सुश्री पूजा राजपूत एवं नगर सैनिको का सराहनीय सहयोग रहा l

Author

Next Post

शाहगंज थाना अंतर्गत दिगम्बर वॉटरफॉल में एक भोपाल के एक डॉक्टर के डूबने से हुई मौत…..

Mon Sep 9 , 2024
Post Views: 452 सीहोर प्रशासन की उदासीनता के कारण रविवार 8 सितंबर को थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत दिगम्बर वाटरफॉल में भोपाल के एक डॉक्टर की पानी में डूबने से मौत हो गई…आज दिनांक 08.09.24 को पीपुल्स अस्पताल भोपाल से डाक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर पिता कृष्णनन अय्यर उम्र 28 साल […]

You May Like

error: Content is protected !!