स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने शराबियों को रोककर किया पुलिस के हवाले , शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने शराबियों को रोककर किया पुलिस के हवाले , शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील

भोपाल : राज्य स्वास्थ्य मंत्री  नरेंद्र शिवाजी पटेल भोपाल से अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाड़ी टोल टैक्स के पास एक बाइक चालक लहराते हुए गाड़ी चला रहा था।  मंत्री को संदेह होने पर बाइक को रोक कर चालक और उसके साथियों से जब पूछताछ की गई तब उन सभी से शराब की तेज गंध आई। जिसके बाद  मंत्री ने मौके पर ही तीनों शराबियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गय तीनों युवक नशे में धुत होकर बाईक चला रहे थे।

Author

Next Post

शिक्षा और यूनिवर्सिटीज पर दो तरफा हमले : स्कूल-कॉलेज पहुंचा बतरा का ख़तरा(आलेख : बादल सरोज)

Sat Sep 7 , 2024
Post Views: 499 शिक्षा और यूनिवर्सिटीज पर दो तरफा हमले : स्कूल-कॉलेज पहुंचा बतरा का ख़तरा(आलेख : बादल सरोज) वे एक सप्ताह या महीना तो दूर की बात रही, शायद ही कोई पल क्षण ऐसा छोड़ते हैं, जब कहीं न कही, किसी न किसी नफरती एजेंडे को लेकर उन्माद उकसाने […]

You May Like

error: Content is protected !!