थाना कोलार रोड पुलिस ने अवैध देशी कट्टा से चली गोली की झूठी कहानी का किया चंद घंटो मे पर्दाफाश

थाना कोलार रोड पुलिस ने अवैध देशी कट्टा से चली गोली की झूठी कहानी का किया चंद घंटो मे पर्दाफाश

घायल अल्ताफ खान सहित 03 लोगो को आर्म्स एक्ट व साक्ष्य छुपाने का बनाया गया आरोपी

आरोपियो से 01अवैध देशी कट्टा व चला हुआ कारतूस किया बरामद

विवरणः दिनांक 04/02/2024 – थाना कोलार रोड भोपाल में दिनांक 05/09/2024 को जे के अस्पताल से पी.एम.एल.सी जांच हेतु प्राप्त हुई थी । जिसने बताया गया था कि दिनांक 05/09/2024 को करीबन 10/15 बजे पेसेन्ट अल्ताफ घर के बाहर खडा था तभी 03 अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल पर आये एवं पेशेंट अल्ताफ को गोली मारी जो उसके बाए पैर मे लगी जो इमरजेन्सी वार्ड मे भर्ती होकर इलाजरत है पीएमएलसी सूचना पर जेके अस्पताल पहुंचकर पेशेंट से मिले जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ की जिसने झूठी कहानी बताई ।

उसके द्वारा बताई कहानी पर पुलिस को संदेह होने पर उससे मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पेशेंट ने बताया कि मुझे देशी कट्टा कारतूस की आवश्यकता थी जो मैने मेरे साथी राज राजपूत से बात की थी । उसने बोला था कि मेरे पहचान अनुज यादव के पास एक कट्टा है उसी को लेने के लिये आज मै राज राजपूत के घर राजहर्ष कालोनी गया था जहां पर राज के साथ अनुज भी मिला । अनुज ने अपने पास से कट्टा निकाल कर राज के हाथ मे दिया । मैने कहा कि यह कैसे काम करता है । तभी राज ने कट्टा खोल कर उसमे एक कारतूस भरा तभी राज की लापरवाही से गोली चल गई गोली की बुलट दीवाल से टकराकर मेरे बाये पैर के घुटने के नीचे पिंडली मे लग गई जिससे मेरे पैर से खून निकलने लगा । हम तीनो घबरा गये । पुलिस से बचने के लिये तीनो ने मिलकर प्लान बनाया कि हम लोग पुलिस को बता देंगे की अज्ञात लोग गोली मारकर भाग गये है । पेशेंट अल्ताफ खान के कथन एवं पीएमएलसी जांच मे आये तथ्यो के आधार पर राज सिंह राजपूत एवं अनुज यादव के साथ साथ घायल अल्ताफ खान को भी आरोपी बनाया गया तीनो आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 125 बीएनएस धारा 25/27 आर्म्स एक्ट ईजाफा धारा 217,248,238 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

की गई कार्यवाही – प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय सोनी थाना कोलार रोड द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम गठीत कर फरार आरोपी राज राजपूत व अनुज यादव की तलाश व गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई । जो फरार आरोपी राज राजपूत की सूचना मे मिलने पर कोलार रोड क्षेत्र से आरोपी राज राजपूत को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अवैध देशी कट्टा एवं चला हुआ कारतूस का खोका विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी राज राजपूत को न्यायालय पेश किया गया । बाद अन्य आरोपी अनुज यादव को भी पकडा गया है जिससे पूछताछ जारी है आरोपी अनुज से चले हुए कारतूस की बुलट विधिवत जप्त की गई है एवं घटना की झूठी कहानी गढकर पुलिस को गुमराह करने वाले पेशेंट अल्ताफ खान को आरोपी बनाया गया ।

नाम आरोपीगण – 1. राज सिंह राजपूत पिता विशाल सिह राजपूत उम्र 19 साल निवासी मनं. ए 33 राजहर्ष कॉलोनी ललिता नगर कोलार रोड भोपाल

  1. अल्ताफ खान पिता मुस्ताक अली म्र 19 साल निवासी अमराई मोहल्ला गेहूखेडा कोलार रोड भोपाल
  2. अनुज यादव पिता सुरेश यादव उम्र 19 साल निवासी ललिता नगर राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल

जप्त मशरूका- एक अवैध देशी कट्टा एवं चला हुआ कारतूस का खोका व चली हुई बुलट ।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक निरी. संजय सोनी , उनि मिथलेश त्रिपाठी, उनि कमलेन्द्र चौबे, सउनि दिग्विजय सिंह, प्रआर मो. अहमद खान, प्रआर ऋषि तिवारी , प्रआर बृजकिशोर जादौन , प्रआर नवीन त्रिपाठी प्रआर ,राजकुमार राजपूत , प्रआर मनीष यादव , आर कपिल कौशिक , आर पिंकू जाट व आर बलराम कुर्मी की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है ।

Author

Next Post

राहुल गांधी उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है।

Fri Sep 6 , 2024
Post Views: 561 उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है। महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है। प्रचार केंद्रित […]

You May Like

error: Content is protected !!