सीएम राइज़ विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया।



सोहागपुर नर्मदापुरम। पूर्व एनसीसी ऑफिसर महेश कुमार रघुवंशी जी को शिक्षक दिवस पर 13एमपी बटालियन एनसीसी सोहागपुर के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी कलर प्रिंटकप उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया। वही एनसीसी SGT प्रियांशु धारसे के द्वारा बताए गया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति,प्रख्यात शिक्षाविद्,महान विचारक भारत रत्न से सम्मानित डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आज राष्ट्रपति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है।
डॉ. राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक और प्रसिद्ध दार्शनिक भी थे। उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को तिरुत्तनी में हुआ था। एस.जे.एल स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया बच्चों द्वारा शिक्षकों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी बीच प्रियांशु धारसे अजय मालवीय रोहित मेहरा नरेन्द्र आरसे जीसाहब उइके दामोदर ने एनसीसी अधिकारी महेश रघुवंशी का स्वागत किया।