लायंस क्लब नागदा ग्रेटर ने किया स्नेह के विशेष शिक्षकों का सम्मान

लायंस क्लब नागदा ग्रेटर ने किया स्नेह के विशेष शिक्षकों का सम्मान

नागदा | लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना एवं दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष शिक्षकों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजवलन कर किया गया | इस अवसर पर लायन अशोक बिसानी ने स्नेह के शिक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर उनका स्वागत किया | स्नेह के संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने अपने वक्तव्य में विशेष बच्चो के साथ काम करने वाले प्रशिक्षको की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए इस क्षेत्र में हो रहे नवीन अनुसंधानों की जानकारी रखने का आव्हान किया एवं विशेष शिक्षको द्वारा बौद्धिक दिव्यांगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए स्नेह के विकास में उनकी भूमिका की सराहना की | स्नेह के विशेष शिक्षक महेश चन्द्र राठौर, रमेश सिलावट, रंजीता तंवर, राकेश सोनी, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, चेतना सक्सेना, सविता उपाध्याय, दीपिका भावसार, पप्पू पानोला एवं पूजा खेरवार का लायंस क्लब नागदा ग्रेटर द्वारा प्रसंशा पत्र एवं अंग वस्त्र भेट कर सम्मान किया गया | लायन मनोहर लाल शर्मा ने भी सभी शिक्षकों को एस बी आई लाइफ की और से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया | स्नेह के प्राचार्य व उप निदेशक महेश चन्द्र राठौर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण हेतु शिक्षक का समाज में अपने विधार्थियों के माध्यम से होने वाले प्रभाव को रेखांकित किया | कार्यक्रम का संचालन लायन सतीश बजाज ने व आभार लायन सोनू मारू ने माना |

इस अवसर पर लायन अजय गरवाल, लायन मुकेश राठौर, लायन झमक राठी, लायन पी. डी. शुक्ला , लायंस राजेश इंद्र, लायन लता खेतान, लायन जया राठी, लायन राजेश मोहता, प्रतिक महेश्वरी, आनंदी लाल गगरानी, स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, डॉ. विजेन्द्रसिंह डोडिया, मनीष जोनवाल, चन्दन सिंह, गुडिया शर्मा, गौरव नागर, हेमलता चौहान, दिनेश दसलानिया, वंशिका परमार, मोहिनी जाधव, आशा नामदेव, मुन्नी बाई, प्रमोद धर दुबे एवं बच्चे उपस्तिथ थे |

Author

Next Post

सीएम राइज़ विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया।

Thu Sep 5 , 2024
Post Views: 529 सीएम राइज़ विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया। सोहागपुर नर्मदापुरम। पूर्व एनसीसी ऑफिसर महेश कुमार रघुवंशी जी को शिक्षक दिवस पर 13एमपी बटालियन एनसीसी सोहागपुर के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी कलर प्रिंटकप उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया। वही एनसीसी SGT प्रियांशु धारसे के द्वारा बताए गया कि […]

You May Like

error: Content is protected !!