तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष ने किया समाजसेवियों का सम्मान



भोपाल साहू समाज जिला सीहोर एवम् लखनादौन से पधारे हुए वरिष्ठ समाजसेवीयो का केबिनेट मंत्री दर्जा तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकरण साहू जी के द्वारा तेलघानी बोर्ड एम पी नगर ऑफिस में माता कर्मा जी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया, पधारे हुए सामाजिक बंधुओं से सामाजिक विषयों एवम् समस्याओ पर विशेष चर्चा की साथ ही साथ उनके विषय अंतर्गत संबंधित पदाधिकारीयो को फोन कर उनका निराकरण किया गया। सीहोर जिले से कुलदीप साहू सीहोर विधानसभा अध्यक्ष,नरेश साहू जिला अध्यक्ष,ओमप्रकाश साहू नरेला विधानसभा अध्यक्ष, राजमल साहू अहमदपुर इकाई अध्यक्ष, कैलाश गोल्हांनी लखनादोन से उपस्थित रहे।