36 जोड़ों ने जीवन भर के लिए थामा एक-दूजे का हाथ,नर्मदा तट शोकलपुर घाट पर आदर्श विवाह सामूहिक का आयोजन,

36 जोड़ों ने जीवन भर के लिए थामा एक-दूजे का हाथ,

नर्मदा तट शोकलपुर घाट पर आदर्श विवाह सामूहिक का आयोजन,

थालादिघावन – देखो कैसा सजा है दूल्हा आए हैं ढेरों बाराती, आज मेरे यार की शादी है। जैसे गीतों की धुन पर थिरकते बाराती। किसी बारात में दूल्हे ने घोड़ी की सवारी की तो कोई दूल्हे राजा जीवन संगिनी को लेने इ-रिक्शा से पहुंचे। एक साथ सजे सैकड़ों मंडप और तीन दर्जन पंडाल 36 से ज्यादा जोड़ों ने जीवनभर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। इस बार आचार संहिता लगने के कारण प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला। कुल 36 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह की रस्म में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।आदर्श समूह विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष एवं संयोजक पं. रामदास त्यागी जी महाराज, सचिव संघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह लोधी, जिला सदस्य प्रतिनिधि कपिल लोधी, ग्राम पंचायत रिछावर सरपंच रामस्वरूप लोधी, सचिन दुर्गाप्रसाद लोधी, लोधी जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोधी, एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने वर-वधुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नर्मदा तट शोकलपुर घाट पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है। पंडित राम दास त्यागी महाराज 5 वर्षों आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। जिससे पांच वर्षों में लगभग 353 जोड़ों का विवाह संपन्न कर चुके हैं। आचार संहिता लागू होने के कारण रामदास त्यागी जी महाराज के शिष्यों द्वारा वस्त्र दान आभूषण दान बर्तन बिछिया लोग भोजन व्यवस्था एवं टेंट आदि की व्यवस्था त्यागी जी के शिष्यों द्वारा की गई। यह कार्यक्रम में देखने के लिए क्षेत्र के लोगों का जनसमूह उमर पाड़ा।

Author

Next Post

पीलूखेड़ी इंडस्ट्रीज एरिया नरसिंहगढ़ मार्ग न 46 पर भीषण सड़क हादसा मिलिट्री ट्रक कार और बस में हुई भिड़ंत

Mon May 13 , 2024
Post Views: 209 *राजगढ़ *ग्राम पीलूखेड़ी इंडस्ट्रीज एरिया नरसिंहगढ़ मार्ग न 46 से बड़ी खबर सामने आई है**जहां पर एक बहुत ही भयानक दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें मिलिट्री की गाड़ी एवं कमला बस एवं फोर व्हीलर क्रेटा एवं पैदल चलने वाले व्यक्ति बहुत ही दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है**घायल 5 […]

You May Like

error: Content is protected !!