रायसेन जिले के मण्डीदीप नगर पालिका के पीछे खून से सना मिला महिला का शव



आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जिस वक्त नगर पालिका के पीछा एक महिला की धार धार हथियार से गला रेत कर हत्या का मामला आया सामने एक महिला की गई हत्या की सूचना मिली वही मिली जानकारी के अनुसार महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई गई थी वही महिला की हुई हत्या घटना के बाद से मृतक महिला का पति हुवा गायब पुलिस को महिला के पति पर हत्या की शंका जाहिर हो रही हैं एक हफ्ते पहले ही दोनो मण्डीदीप आये थे पति पत्नी वही नगर.पालिका के पीछे दुकानों की बनी छत के नीचे ही रह रहे थे दोनों पति पत्नी वही पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है हालाकि वरिष्ट अधिकारी SDOP शीला सुराणा व थाना प्रभारी मंडीदीप सुरेश मीणा व थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर जाँच में जूटे हुए हैं जल्द ही पुलिस के हाथ अज्ञात आरोपी तक पहुंच जाएंगे