विद्युत विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमितताएं, लोग हो रहे परेशान

विद्युत विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमितताएं, लोग हो रहे परेशान

कटौती से परेशान ग्रामीण, अक्सर जरा सी हवा व बारिश में घंटों बंद रहती है बिजली

महाराजपुर ।।
देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर नगर में बिजली विभाग की अनदेखी के कारण करीब एक माह से लोग परेशानी में है। जब भी पानी गिरता है, हवा चलती है, तो फाल्ट हो जाती है। तो वहीं बिजली 3 से 4 घंटे गुल कर दी जाती है। कटौती का भी कोई समय नहीं है। दिन में किसी भी समय बिजली बंद हो जाती है। वहीं कई बार तो रात-रात भर बिजली बंद होने से ग्रामीण हलाकान हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की जाती है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जाता। ग्रामीणों का कहना है कि दिन के साथ-साथ रात की कटौती से लोग ज्यादा परेशान है। लाइट के बिना लोग पूरी-पूरी रात काटने मजबूर है।
बता दें कि महाराजपुर के अलावा गौरझामर फीडर एक साथ होने से बिजली कर्मचारी ग्रामीणों को भ्रमित करते हैं। लाइल गुल होने पर बिजली कर्मचारियों का कहना रहता है कि गौरझामर से लाइट खराब है। जबकि बारिश पूर्व मेंटनेंस के नाम पर कई दिनों तक कटौती की गई, इसके बाद भी जरा सी हवा या बारिश में लाइट बंद हो जाती है। उमस से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे परेशान है। मच्छर, मक्खी पनप रहे हैं, जो रात में बच्चों को काट रहे हैं और बच्चे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

Author

Next Post

बुलडोजर एक्शन पर मामनीय सुप्रीम कोर्ट अगर कोई सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिराने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है? अगर कोई दोषी भी हो, तब भी ऐसी कार्रवाई नहीं की जा सकती है"

Mon Sep 2 , 2024
Post Views: 420 बुलडोजर एक्शन पर मामनीय सुप्रीम कोर्ट अगर कोई सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिराने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है? अगर कोई दोषी भी हो, तब भी ऐसी कार्रवाई नहीं की जा सकती है” जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी, हमें पूरा […]

You May Like

error: Content is protected !!