लखनऊ से अब तक के खास समाचार

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता कोई संत या योगी-सीएम, समाज को बांटने में विदेशी आक्रांता सफल हुए थे-CM, इसीलिए हमारा देश गुलाम हुआ था- सीएम योगी, संत तो सारे समाज को एकजुट करता है- सीएम योगी, अपने पदचिन्हों पर चलने के लिए करता है प्रेरित-सीएम, मूल्यों-आदर्शों की स्थापना का माध्यम है राजनीति-सीएम, सिद्धांत विहीन राजनीति है मौत का फंदा- CM योगी , 2 साल में यूपी पुलिस में 1 लाख नौजवानों की भर्ती-CM

➡️लखनऊ-लखनऊ में हॉकी इंडिया चैंपियनशिप का शुभारंभ, सीएम योगी ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया, प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिला मंच-सीएम योगी , हॉकी इंडिया जूनियर चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, सरकार खेल पॉलिसी से खेलों को कर रही अडॉप्ट-CM, सरकार की खेल पॉलिसी का दिख रहा असर-CM, खेल के प्रति युवाओं में बढ़ी रुचि- सीएम योगी

➡️लखनऊ-‘चीफ मिनिस्टर कप’ फुटबॉल मैच का आयोजन कल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल , मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होगा फुटबॉल मैच, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा फुटबॉल मैच

➡️लखनऊ-लखनऊ फाल्कन्स ने मेरठ मावेरिक्स को हराया, लखनऊ फाल्कन्स ने 2 विकेट पर 156 रन बनाए, मेरठ मावेरिक्स ने 154 रनों का दिया था लक्ष्य, लखनऊ फाल्कन्स ने 8 विकेट से मैच जीता

➡️लखनऊ-श्रीकृष्णा की छठी महोत्सव कार्यक्रम का समापन आज , महाराज श्री कृष्णा छठी के महोत्सव पर कर रहे हैं कथा , बड़ी संख्या में भक्त श्री कृष्णा छठी उत्सव में पहुंचे , वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी हुए शामिल, अनूप जलोटा,अभिनेत्री प्रीति जंघानी भी महोत्सव में मौजूद, चौक साईंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मनाया जा रहा उत्सव

➡️लखनऊ -सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट, फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भूपेंद्र सिंह और अंकित पांडे को STF ने अरेस्ट किया, यूपी एसटीएफ ने मथुरा से किया गिरफ्तार, यूपी पुलिस आईकार्ड,एडमिट कार्ड,3 मोबाइल बरामद

➡️लखनऊ -शातिर चोर अभिषेक और राजिक गिरफ्तार , आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी बरामद, रेकी कर गाड़ियों की करते थे चोरी, दुबग्गा पुलिस ने 2 चोरों को किया अरेस्ट

➡️प्रयागराज -बीएसपी ने फूलपुर उपचुनाव की तैयारी की तेज, BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने रहीमापुर में की बैठक, कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने, जीत का दिया मंत्र, विश्वनाथ पाल ने सभी 10 सीटों पर जीत का किया दावा

➡️वाराणसी-राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बड़ा बयान , ‘बीजेपी को गैर भाजपा शासित राज्य के अपराध दिखते है’, हाथरस, फर्रुखाबाद, बीएचयू में हुई घटना नहीं दिखा- इमरान , एनसीआर की रिपोर्ट पर बीजेपी बोलने को तैयार नहीं- इमरान , बीजेपी के न्याय का मापदंड दोहरा क्यों है?- इमरान प्रतापगढ़ी

➡️आगरा -डीएम आवास की दीवार गिरने से बड़ा हादसा , 9 फीट ऊंची आवास की दीवार गिरने से 5 लोग दबे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को निकाला बाहर, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची की हुई मौत, चार लोग है गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी, रकाबगंज मोहनपुरा जिलाधिकारी आवास का मामला

➡️अलीगढ़ -पेट्रोल पंप सेल्समैन को पेट्रोल के पैसे मांगना पड़ा भारी, दबंग युवक ने पेट में चाकू मारकर किया घायल, पेट्रोल पंप पर चाकू बाजी की घटना के बाद भगदड़, 1 युवक को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, गभाना थाना इलाके के भूकरावली का मामला

➡️मुरादाबाद -देहात क्षेत्र में बुर्का पहने युवक को लोगों ने पकड़ा, पकड़े गए युवक के पास से मिला पिस्टल, लोगों ने की पिस्टल धारी युवक की पिटाई, सोशल मीडिया वायरल हो रहा है वीडियो, लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले किया, भोजपुर क्षेत्र के पीपलसाना में पकड़ा गया युवक

➡️हरदोई -हरदोई मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्थिति का वीडियो वायरल, मोबाइल की लाइट जलाकर किया जा रहा मरीजों का इलाज, बिजली जाने के बाद नहीं की गई कोई वैकल्पिक व्यवस्था, इमरजेंसी में बिजली न होने से डॉक्टरों को होती है परेशानी, हरदोई के स्वशासीय मेडिकल कॉलेज का मामला

➡️दिल्ली-कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अमेरिका दौरा , 8 सितम्बर को जाएंगे अमेरिका , कई यूनिवर्सिटी के छात्रों को करेंगे सम्बोधित

➡️मुंबई-अडाणी-ग्रुप ने धारावी में 2,000 करोड़ का किया निवेश, धारावी पुनर्विकास परियोजना में अडानी ग्रुप ने किया निवेश, कई गैर सरकारी संगठनों ने अडानी ग्रुप का समर्थन किया, राज्य सरकार के सर्वेक्षण को अपना समर्थन देने की बात कही, कुछ लोगों पर गलत सूचना फैलाने की भी कही बात, कुल 8 गैर सरकारी संगठनों DRP के सीईओ से मुलाकात की ग्लोबल गिविंग फाउंडेशन ने सर्वेक्षण का समर्थन किया, ऑल इंडिया पुलिस जनसेवा संगठन के नूर खान ने किया समर्थन, धारावी के युवाओं के समूह ने काम करने की पेशकश की, धाराविकर आयरन ग्रुप,ओम श्रीगौरी मित्र मंडल का समर्थन, सर्वेक्षण में स्वयंसेवकों के रूप में काम करने की पेशकश , राज्य सरकार के सर्वेक्षण के लिए समर्थन व्यक्त किया

Author

Next Post

टीएल बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

Mon Sep 2 , 2024
Post Views: 557 टीएल बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा रायसेन, 02 सितम्बर 2024कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों और उनके निराकरण की प्रगति […]

You May Like

error: Content is protected !!