


सुल्तानपुर से महज पांच किलोमीटर पुलिस चौकी जोड़ नेशनल हाईवे मिडवे स्ट्रीट से लगभग दो किलो मीटर दूरी पर ग्राम रमपुरे के समीप कई वर्षो से पिकनिक सपाट जाने जानी वाली बकचटी नदी है जहा अकसर लोग पिकनिक मनाने पहुंचे है जब के ये क्षेत्र राता पानी अभ्यारण में आता हे और पूर्ण रूप से प्रीतिबंद्धित क्षेत्र माना जाता है इस क्षेत्र में वन विभाग की मर्जी के बगैर कोई एक पत्ता भी नही उठा सकता लेकिन लोग अक्सर बरसात के समय में इस अभ्यारण क्षेत्र की बक चटी नदी में सारे नियम कानून का उलंघन करके इस नदी पे घूमने फिरने नहाने के लिए जाते हे जब के बिनेका रेंज के अधिकारीयों और वन रक्षक द्वारा कई बार समझाइश दी गई उसके बावजूद भी लोग इस नदी में नहाने जाते है हालाकि लोगो के लिए ये पिकनिक स्पॉट मौत का स्पॉट हे जिस तरह इस बक चटी नदी पत्थर ही पत्थर और बड़ी बड़ी कट्ठाने हे और उसपर से बहती नदी का बहाव बरसात के समय में लोग इस नदी पर सैर करने नहाने के लिए अपनी पूरी फैमली के साथ जाकर स्टंट दिखाते हे नदी में नहाते है छोटे बच्चो के साथ साथ अपनी जान जोखिम में डालते है अगर कही पैर फिसल जाए तो डूबना संभव हे जैसे तैसे जन बचे तो पत्थर की चोट लगने से घटना होना तय है इस नदी में रपटे से फिसल कर सीधे नदी में गहरे पानी में जाकर डूब कर घटना हो सकती हे इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता हाला की इस नदी पे पहले भी डूबने से लोगो की मौत हो चुकी है लेकिन आसपास नगर क्षेत्र के लोगो ने इस मौत की नदी को सेर सपाटा बना दिया हे इस नदी में नहाने के लिए जाते हेअपने वा अपने परिवार की जान जोखिम में डालते हैं
वही आज इस नदी ने एक और भेट ले ली सूत्र बताते हैं सलीम ख़ान पिता
शाहिद ख़ान उम्र 30
साल निवासी टोहोरिया अपने कुछ दोस्तो के साथ नहाने के लिए गया था जिसकी पानी के बहाव में बह गया गहरे पानी में डूबने से जिसकी मौत हो गई इस बक चटी नदी ने एक और भेट लेली सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को कुछ लोगो द्वारा परिजनों के साथ सुल्तानपुर अस्पताल लाया गया जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना थाना सुल्तानपुर पुलिस को मिली पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर पंचाना बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कक्ष में रखवा दिया हे पोस्टलार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा
कायमी का विवरण इस प्रकार हैं
मर्ग क्रमांक 52/24 धारा 194 बीएनएसएस
नाम मृतक सलीम खान पिता शहीद खान उम्र 30 साल निवासी टोहरिया सुल्तानपुर
घटना दिनाक 30.08.24 के 15.00 बजे
घटना स्थल बकचटी नदी
कायमी दिनांक 30.08.24 के 17.25 बजे
कारण मृत्यु पानी में डूबने से हुई
हमारी खबर का उद्देश अपनी वा अपने परिवार की जान इस तरह जोखिम में न डाले और बरसात के समय ऐसे नदी नाले झरनों पर न जाए इसी मौज मस्ती किस काम की जो खुशी पुरें परिवार को दुखी कर जाए वही इस घटना के बाद वन विभाग को भी संज्ञान में लेकर इस नदी झरने पर बरसात के समय में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर देना चाहिए ताकि इस रातापानी अभ्यारण में कोई भी बाहरी तत्व आकर नदी में स्टंट न दिखा सके