फॉर्च्यूनर कार खड़े कंटेनर में पीछे से घुसीः ड्राइवर की मौत,मैहर के दंपती की हालत गंभीर, भोपाल रेफरमौत का हाइवे एनएच 45, टोल बसूलने के बाद नहीं हैं सड़क पर सुरक्षित सफर , सड़क किनारे शराब दुकानें?गायों के झुंड से बचों तो राहगीर आ जाते हैं ।

फॉर्च्यूनर कार खड़े कंटेनर में पीछे से घुसीः ड्राइवर की मौत,
मैहर के दंपती की हालत गंभीर, भोपाल रेफर
मौत का हाइवे एनएच 45, टोल बसूलने के बाद नहीं हैं सड़क पर सुरक्षित सफर , सड़क किनारे शराब दुकानें?
गायों के झुंड से बचों तो राहगीर आ जाते हैं ।

बाड़ी । गुरुवार को रायसेन जिले के बाड़ी से करीब पांच किलोमीटर दूर हरसिली टोल नाके के पास शाने पंजाब होटल के सामने एक साइकिल वाले को बचाने के चक्कर में टाटा हैरियर फॉर्च्यूनर कार क्रमांक एमपी 19 जेडसी 0002 खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई।  हादसा गुरुवार दोपहर तीन बजे हुआ। हादसा इतना भीषण था का कार के सामने से परखच्चे उड़ गए और चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, जिसकी मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी अनुसार कार में पति-पत्नी और ड्राइवर कुल तीन लोग थे। सभी मैहर निवासी हैं जो  भोपाल जा रहे थे।
अशोक अग्रवाल पिता अवध किशोर अग्रवाल उम्र 55 साल और उनकी ज्योति अग्रवाल पति अशोक अग्रवाल उम्र 51 निवासी घंटाघर चौराहा मैहर सवार थे। दुर्घटना में वाहन चालक जगेंद्र गौतम पिता राजेंद्र गौतम की मौके पर मौत हो गई। घायलों को शासकीय अस्पताल बाड़ी लाया गया, इलाज उपरांत डाक्टर ने दो घायलों को भोपाल रैफर किया गया एवम शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी रूम में रखा गया परिजनों को भी सूचित कर दिया गया


पति-पत्नी की गंभीर हालत देखकर तत्काल ही भोपाल रैफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Author

Next Post

सुल्तानपुर राता पानी अभ्यारण बकचटी नदी झरना बना मौत का स्पॉट

Fri Aug 30 , 2024
Post Views: 995 सुल्तानपुर से महज पांच किलोमीटर पुलिस चौकी जोड़ नेशनल हाईवे मिडवे स्ट्रीट से लगभग दो किलो मीटर दूरी पर ग्राम रमपुरे के समीप कई वर्षो से पिकनिक सपाट जाने जानी वाली बकचटी नदी है जहा अकसर लोग पिकनिक मनाने पहुंचे है जब के ये क्षेत्र राता पानी […]

You May Like

error: Content is protected !!