जन्माष्टमी के उत्सव में साहू समाज सेमरा मन्दिर मे पधारे कैबिनेट मंत्री दर्जा रविकरण साहू

जन्माष्टमी के उत्सव में साहू समाज सेमरा मन्दिर मे पधारे कैबिनेट मंत्री दर्जा रविकरण साहू

एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा के नाम पर लगाई

भोपाल कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में मां कर्मा धाम सेवा समिति एकता पुरी सेमरा मंदिर में कैबिनेट मंत्री दर्जा माननीय श्री रविकरण साहू जी अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड मध्यप्रदेश शासन उपस्थित रहे, सर्वप्रथम उन्होंने भगवाब कृष्ण की पूजा अर्चन कर आरती की साथ ही साथ साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की भी पूजन की उपस्थित सभी लोगों ने माता कर्मा की जयकार लगाकर जय जय कार की, मंदिर प्रांगण में सुबह से ही सत्यनारायण स्वामी की कथा एवं मातृ शक्ति एवं बहनों के द्वारा भजन कीर्तन का सुंदर आयोजन भी किया गया था, मंत्री जी ने इस विशेष अवसर पर मंदिर प्रांगण के अंदर एक वृक्ष मां के नाम और एक वृक्ष साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा के नाम पर मंदिर समिति के वरिष्ट एवं यूवा समाजसेवियों के साथ लगाई और मंत्री जी ने समस्त प्रदेशवासियों से भी यह आह्वावाहन किया की हर व्यक्ति अपने जीवन काल में काम से कम दो पौधे अवश्य लगाने, जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश साहू (कर्मा), राजेश साहू (शिक्षक ) प्रदेश कार्य. युवा अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल साहू, जनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू सचिव, हरी साहू कोषाध्यक्ष, राजकुमार साहू युवा अध्यक्ष, महेश साहू उपाध्यक्ष, निज सहायक संतोष राज साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश शासन, महिला अध्यक्ष मीना साहू, वंदना साहू, दुर्गेश साहू, विनीता साहू, संगीता साहू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Author

Next Post

अब युवा करेगा क्रांति।

Thu Aug 29 , 2024
Post Views: 362 अब युवा करेगा क्रांति। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा 30 अगस्त सुबह 11 बजे भोपाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा एवं उदयपुरा विधानसभा के समस्त युवा कांग्रेस के साथियों से अनुरोध है कि सुबह 9 बजे ओबेदुल्लागंज बायपास धाकड़ नागर गार्डन […]

You May Like

error: Content is protected !!