तेज बारिश से देवरी नगर के खंण्डेराव वार्ड एवं तिलक वार्ड की सड़क जलमग्न हो गई सीसी सड़क तालाब में हुई तब्दील

स्कूल बच्चे महिलाओं एवं वार्डों वासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
सतीष सेन देवरी
देवरी कला/ देवरी नगर में गुरुवार की शाम को शुरू हुई तेज बारिश का सिल सिला चलता रहा जिसमें देवरी नगरमे भी मूसलाधार बारिश से नगर की मुख्य सड़क खण्डेराव वार्ड एवं तिलक वार्ड की सड़के जलमग्न हो गई नगर गन्नी तिराहा से खण्डेराव वार्ड और तिलक वार्ड को जोड़ने वाली सड़क पर आज गुरूवार को करीब 2.50.फीट पानी भर गया जिससे नगर वासी स्कूल बच्चे महिलाओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा इसी तरह नगर के अन्य वार्डों में भी जल भराव की स्थिति देखी गई