मुख्य मंत्री डा मोहन यादव ने ऐसा क्या कह दिया जो ज्योति राज्य सिंध्या को मुंह छुपाना पड़ा

ग्वालियर:ग्वालियर में आयोजित मध्य प्रदेश रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के दौरान एक दिलचस्प और चर्चित घटना सामने आई, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंच पर अपना चेहरा छुपाना पड़ा। इस वाकये ने कॉन्क्लेव के अन्य पहलुओं की तुलना में अधिक ध्यान आकर्षित किया।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने में सिंधिया का योगदान सराहा जा रहा है। हालांकि, जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने भाषण में एक खास टिप्पणी की, तो सिंधिया ने हंसी रोकने के लिए पहले अपना चेहरा छुपा लिया और फिर ठहाके लगाकर हंस पड़े।

मुख्यमंत्री यादव ने मंच से कहा कि जैसे 1967 में सिंधिया परिवार की राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने कांग्रेस सरकार को गिराकर मध्य प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया था, वैसे ही 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस सरकार को गिराकर प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस टिप्पणी के बाद सिंधिया का चेहरा छुपाना और फिर जोर से हंसना, राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

इस घटना ने न केवल कॉन्क्लेव में मौजूद लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। इस वाकये को प्रदेश के सभी राजनेताओं के भाजपा के साथ खड़े होने का प्रतीक माना जा रहा है, जो प्रदेश के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Author

Next Post

देवरी नगर में खुलेआम चल रहा सट्टा का अवैध कारोबारयुवा वर्ग में सबसे ज्यादा लग रही है सट्टे की लत

Thu Aug 29 , 2024
Post Views: 235 देवरी नगर में खुलेआम चल रहा सट्टा का अवैध कारोबारयुवा वर्ग में सबसे ज्यादा लग रही है सट्टे की लत देवरी नगर के चुनिंदा में वार्डों में चल रहा है यह सट्टा का कारोबार देवरी थाने में पदस्थ नगर के बीट प्रभारी मौजूद होने के बाद भी […]

You May Like

error: Content is protected !!