प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी सीसीटीवी का डीवीआर भी उड़ाया सुरक्षा गार्ड को बांध कर छोड़ गए6 नकाबपोशों ने सिर्फ 6 मिनट में 3 मंदिरों में की वारदात

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी सीसीटीवी का डीवीआर भी उड़ाया सुरक्षा गार्ड को बांध कर छोड़ गए6 नकाबपोशों ने सिर्फ 6 मिनट में 3 मंदिरों में की वारदातबड़ी दान पेटी खोलने में हुए नाकामयाबमंदिर प्रबंधन के अनुसार 4-5 लाख की चोरी

श्रृंगार सामग्री सहित दो मंदिरों से मुकुट और हजारों की नगदी गायब

गुना के सबसे बड़े धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी परिसर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने वारदात के दौरान इतनी फुर्ती दिखाई कि उन्हें सुरक्षा गार्ड पर काबू पाने और तीन अलग-अलग मंदिरों में चोरी करने के लिए सिर्फ 6 मिनट का ही समय लगा। रात लगभग 3 बजे परिसर में घुसे चोरों ने सबसे पहले सुरक्षाकर्मी शिशुपाल यादव को पानी की टंकी के पास बांध दिया और हनुमानजी के गर्भ गृह में प्रवेश कर श्रृंगार सामग्री और लगभग 15 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। इसके बाद मंदिर के दूसरी ओर विराजमान सिद्धबाबा, मां दुर्गा के मुकुट भी चोरी किए गए हैं। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक दोनों मंदिरों की दान पेटी भी गायब है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हनुमान मंदिर में रखी एक बड़ी दान पेटी तोडऩे का प्रयास किया, जिसमें वे असफल रहे। शुरुआती आंकलन कर मंदिर प्रबंधन 4 से 5 लाख रुपए के जेवर और नगदी गायब होने की जानकारी दे रहा है। तड़के 4 बजे मंदिर प्रबंधन को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पदाधिकारियों के हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरु हुआ। लगभग 7 बजे गुना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और घटनाक्रम की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज रिकॉर्ड करने वाला डीवीआर चोरी कर लिया है। गौरतलब है कि हनुमान टेकरी मंदिर 18-19 जून 2020 की दरमियानी रात भी चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है। इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने 4 साल बाद 26 मई 2024 को पकड़ा था। पुलिस इस सफलता का जश्न मना ही रही थी कि बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर दी है।

Author

Next Post

साहू समाज बरखेड़ी में जन्माष्टमी उत्सव मैं पधारे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान !!

Mon Aug 26 , 2024
Post Views: 221 साहू समाज बरखेड़ी में जन्माष्टमी उत्सव मैं पधारे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान !! आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को राधा कृष्णा साहू समाज समिति बरखेड़ी भोपाल स्थित मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस जन्मोत्सव में मध्यप्रदेश के पिछड़े वर्गों […]

You May Like

error: Content is protected !!