केबिनेट दर्जा प्राप्त रविकरण साहू पहुंचे मड़ियादोप्रदेश अध्यक्ष के निवास पर स्व. माँ को दी श्रद्धांजलिहटा में हादसे में आहत परिवार से भी मिले

हटा – देर शाम तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ग्राम मड़ियादो पहुंचे। जहां राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू के पैतृक निवास पहुंचे। जहाँ हरिशंकर साहू की माता जी स्व.श्रीमती जगरानी साहू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनिट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करने की कामना की। इस दौरान सकल मड़ियादो साहू समाज उपस्थित रहा। जिसमें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ने सामाजिक जनों को संबोधित कर समाज उत्थान एवं सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और एकता के सूत्र में बंधे रहकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ते चलने की बात कही। इस दौरान मड़ियादो साहू समाज के साथ समाज के मंदिर श्री श्री 1008 श्री राधा रमण मंदिर पहुंचे, जहां भगवान का आशीर्वाद लिया और स्थानीय साहू समाज द्वारा मंदिर धर्मशाला एवं बाउंड्री बॉल निर्माण का मांग पत्र भी प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ रामगोपाल सोनी, लखनादौन से वरिष्ठ समाज सेवी गुलाब सिंह गोल्हानी, जिला महामंत्री कमलेश नायक, निज सहायक संतोष राज साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड, श्याम नायक, गुड्डा साहू, गुड्डा भाटिया, हरि साहू, पन्ना जिले से जिला अध्यक्ष काशीराम साहू, लखन साहू, विनोद साहू, परषोत्तम साहू सहित मड़ियादो समस्त साहू समाज के अलावा हटा टीआई मनीष कुमार, मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडेय, एएसआई रामकुमार ठाकुर सहित पुलिस बल मौजूद रहा। इसके उपरांत केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री साहू हटा पहुंचे, जहाँ उन्होंने बीते दिनों पूर्व हादसे में आहत स्व. डररू उर्फ लक्षमीनारायन साहू के निवास पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव मदद दिलाने की बात कही एवं स्व. श्री डररू साहू को श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया। इन दौरान हटा साहू समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा जन मौजूद रहे। तदुपरांत श्री साहू स्व. कंदीलाल साहू गुलाब बाबा पत्थर टाल पहुंचे, यहाँ उन्होंने संत श्री गुलाब जी को नमन किया। इसके बाद भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष पलया के नेतृत्व में रितेश फौजदार की दुकान पर विधायक प्रतिनिधि लालचंद खटीक, रवि सोनी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री साहू का स्वागत किया एवं पार्टीगत चर्चा की।