छतरपुर हिंसा के आरोपी के घर पर कार्रवाई से भड़के कांग्रेस सांसद, बोले- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

भोपाल

छतरपुर हिंसा के आरोपी के घर पर कार्रवाई से भड़के कांग्रेस सांसद, बोले- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

छतरपुर पथराव मामले में सीएम मोहन यादव की सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता हाजी शहजाद के घर को बुलडोजर से ढहा दिया. इस कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

छतरपुर में पथराव के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए एमपी सरकार ने कांग्रेस नेता हाजी शहज़ाद की आलीशान कोठी को अतिक्रमण और पथराव में उनकी भूमिका के आरोप में ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जबकि हाजी शहज़ाद अली फरार है. बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बीजेपी पर मुस्लिम विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए इसे नफ़रत भरी कार्रवाई कहा है. इमरान ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने का ऐलान किया है.

मामले को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी?

एमपी सरकार की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा , “भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत का एक और उदाहरण देखिए. मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को ज़मींदोज़ कर दिया गया. दुनिया भर में सबका साथ – सबका विकास का नारा लगाते फिर रहे हैं, और उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं. संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोज़र के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है. जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाऊंगा.”

Author

Next Post

देश की आजादी के 78 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नौ दिवसीय तिरंगा यात्रा का सफ़ल समापन

Fri Aug 23 , 2024
Post Views: 363 उपस्थित रहे केबिनेट मंत्री दर्जा अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड: रविकरण साहू आज कोतमा जिला अनूपपुर में चल रहीं नौ दिवसीय तिरंगा यात्रा शहडोल संभाग के 101 स्थानों से होते हुए यात्रा आज कोतमा पहुंची,हर घर में आज तिरंगा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 15 अगस्त […]

You May Like

error: Content is protected !!