गरीबों को भोजन खिलाकर मनाया पुण्यतिथि, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
नागदा लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष लायन अजय पोरवाल ने अपनी स्वर्गीय माताजी की पुण्यतिथि पर लायंस इंटरनेशनल की ” फूड फॉर हंगर “अगस्त माह की स्थाई गतिविधि के अंतर्गत आज राजीव कॉलोनी के अन्य क्षेत्रों में गरीबों को भोजन खिलाया, इस कार्य में सेवा देने के लिए लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अशोक बिसानी, कोषाध्यक्ष लायन मुकेश राठौर, वरिष्ठ लायन राजेश इंद्र , लायन आनंदी लाल गगरानी, लायन प्रतीक गगरानी और डॉक्टर राज परिहार के परिवार सहित सभी ने खाना परोसने के कार्य में सहयोग प्रदान किया, पधारे हुए सभी लायंस क्लब के सदस्यों एवं अध्यक्षों ने अजय पोरवाल की के स्वर्गीय माता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी, भोजन उपरान्त अजय अग्रवाल ने पधारे हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त पर धन्यवाद दिया ।