रक्षाबंधन का पावन पर्व अर्थात् भाई-बहिन का त्यौहार है। राखी का बंधन भाई-बहिन के प्यार एवं सम्मान का पर्व हैं ।” बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी का पवित्र धागा बांधती हैं, जो उनके भाईयों की भलाई के लिए उनके प्यार और प्रार्थना का प्रतीक हैं, बदलें में भाई जीवन भर अपनी बहनों की रद्वाा और समर्थन का वचन देते है ।

दिनांक 19.08.2024 को रक्षाबंधन के पर्व पर मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल एवं जेल मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में जेल में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से राखी बांधने की व्यवस्था का क्रियान्वयन प्रातः 08:30 बजे से 02:30 बजे तक सम्पन्न कियागया। वर्ष 2023 की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के पर्व पर परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई गई।



सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार एवं जेल स्टॉफ द्वारा मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल एवं जेल मुख्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश तहत बंदियों के लिए राखी का त्यौहार मनाने के लिए विशेष प्रबंध किए ताकि राखी बांधने आई बहनों को कोई परेशानी नहीं हो। जेल प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाली बहनों को पूजा की थाली, हल्दी – चावल, राखी, कुमकुम आदि उपलब्ध कराया गया। बंदियों से मुलाकात का समय 15 मिनट निर्धारित किया गया था ।
बहनों द्वारा जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी गई एवं मिठाई खिलाई। बहनों के साथ-साथ 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों को भी मिलने की व्यवस्था की गई। बच्चों एवं महिला परिजन / बहने जेल में बंद अपनों से मिलकर चेहरे खिल गए एवं खुश हुए।
दिनांक 19.08.2024 दिन सोमवार को लगभग 155 बहनों के द्वारा सब जेल गौहरगंज में अपनों भाईयों को राखी बांधी। इस के अतिरिक्त जिन कैदियों की बहने राखी बांधने नहीं आ सके उन सभी बंदियों की कलाई सूनी नहीं रहे, इसके लिए सहायकजेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार के प्रयास से क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल की छात्राओं एवं प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था, भोपाल की बहनों द्वारा जेल पर आकर कैदियों को राखी बांधी गई ।
जेल प्रशासन द्वारा पूर्ण सुरक्षा, अनुशासन के साथ रक्षाबंधन के पावन त्यौहार को सौहार्दपूर्ण के साथ शांति पूर्वक तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जेल अधीक्षक
सब जेल गौहरगंज