सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर विरोधी कर रहे हैं मेरे विरूद्ध भ्रामक प्रचार : गोविन्द सिंह राजपूतखाद्य मंत्री ने कहा, मेरे विरूद्ध दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ करेंगे न्यायालयीन कार्यवाही

भोपाल । माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय को आधार बनाकर जो लोग उसकी गलत व्याख्या कर मेरे विरूद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं मैं उनके खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही करूंगा। यह बात एक अनौपचारिक चर्चा में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण गोविन्द सिंह राजपूत ने कही। श्री राजपूत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सागर के मानसिंह पटेल गुमशुदी मामले में एसआईटी के गठन का आदेश दिया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। श्री राजपूत ने कहा कि मैं भी चाहता हूँ कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जाँच शासन की जिम्मेदारी है। हमें न्यायालय के आदेश का सम्मान बिना राजनीतिक विद्वेष के करना चाहिए। श्री राजपूत ने कहा कि कुछ लोग मेरी साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि अनुचित तथा न्यायालयीन प्रक्रिया की अवमानना है। उन्होंने कहा की मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार-प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि सागर के गुमशुदा व्यक्ति मानसिंह पटेल के मामले में उच्चतम न्यायालय ने एसआईटी टीम के गठन कर चार महिने में जाँच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

सुको के फैसले में मंत्री श्री राजपूत का जिक्र नहीं :

गुमशुदा व्यक्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय ने सम्पूर्ण आदेश में न तो खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का कहीं नाम लिया है और न ही उनकी किसी प्रकार की भूमिका का जिक्र किया गया है। उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा है कि इस मामले में गोविंद सिंह राजपूत (प्रतिवादी नं.6) सहित जिन निजी व्यक्तियों को प्रतिवादी बनाया गया है उन्हें कोई नोटिस भी जारी नहीं किया गया है। फैसले में साफतौर पर कहा गया है कि आदेश में की गई टिप्पणी किसी भी निजी व्यक्ति को कोई क्षति पहुँचाने के लिए नहीं है।

Author

Next Post

उज्जैन में शहीद पार्क पर कांग्रेस की सभा और कोठी पर धरना प्रदर्शनप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में उज्जैन में शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया

Fri Aug 16 , 2024
Post Views: 189 उज्जैन में अवैध रूप से बिक रही शराब पर भी बोले जीतू पटवारी उज्जैन में शहीद पार्क पर कांग्रेस की सभा और कोठी पर धरना प्रदर्शन किया जीतू पटवारी का कहना था की प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री मोहन यादव जी, इस सत्य को स्वीकार नहीं करेंगे […]

You May Like

error: Content is protected !!