78 वा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर सिहोर के क़स्बा न्यू ऑल ह्यूमन हाई स्कूल के द्वारा झंडा वंदन कर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई



तिरंगा यात्रा रैली का पार्षद आज़म नेता के द्वारा तिरंगा लहराकर शुभारंभ किया गया सिहोर के क़ाज़ी पूरा से शुरू होकर गहलोत पूरा , निज़ामत चोकी बजरिया से होते हुए मेवाती पूरा ,एवं पीली मस्जिद ,तल्लैया मोहल्ला होकर बोहरा मस्जिद रोड से होते हुए स्कूल प्रांगण में आकर जिसका समापन किया गया ।


रैली में उपिस्थित सभी शिक्षकों एवं बच्चों का जगह जगह पर पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया एवं पार्षद श्रीमान सुदीप व्यास , इरशाद पहलवान , आज़म खान नेता, पूर्व पार्षद शफ़ीक़ बाबा , समाजसेवी हैदर मीर , मज्जू भाई एवं उनकी टीम के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में बच्चों का स्वागत कर बच्चों को प्रोत्साहित किया




रैली के बाद बच्चों को स्कूल में पुरूस्कार वितरण किया गया ।
