रिश्तों को तार-तार करता जुल्मी पिता, CCTV में कैद हुई पिता की हैवानियत

रिश्तों को तार-तार करता जुल्मी पिता, CCTV में कैद हुई पिता की हैवानियत

: ग्वालियर। कहते है बच्चो के लिए उनके माता-पिता से बढ़कर कोई और नहीं होता, एक बाप ही होता जो हर विपरीत परिस्थितियों में भी अपने बच्चों पर किसी तरह की आंच नहीं आने देता, लेकिन जब बच्चे पर बाप ही जुल्म करने लगे तो ऐसे में फिर बच्चे किस से मदद की उम्मीद लगा सकते है और वो बाप जिसने तो रिश्तों को ही तार-तार कर दिया हो, घटना ऐसी जिसे सुनते ही रूह कांप उठाती है… आखिर समाज आज जा किस दिशा में रहा आखिर ऐसे लोग क्यों समाज और रिश्तो को बदनाम कर रहे हैं।
ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना इलाके के हनुमान चौराहे के पास का मामला है, जहां रहने वाली एक लड़की और उसकी छोटी बहन के साथ लगातार पिछले तीन वर्षों से उसके ही पिता के द्वारा उसके साथ हैवानियत की जा रही है। अपनी ही बेटियों को कभी बेल्टों से पीटता, कभी डंडों से तो कभी जूतों से पीटता है। इतना ही नहीं इस हैवान ने अपनी बेटी के हाथ की दो उंगलियों को भी फ्रैक्चर कर दिया है। छोटी-छोटी बातों पर आए दिन मारपीट करता है, मारपीट की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। जिसमें पिता के नाम को कलंकित करने वाले इस व्यक्ति की हैवानियत पूरी तरह साफ दिखाई दे रही है। पीड़ित युवती का कहना है कि जिस तरीके से वह आज हम लोगों के साथ हैवानियत करता है, इसी तरीके से वह उनकी मां के साथ भी करता था… लेकिन वह उसे छोड़कर चली गई, उसके बाद इन बेटियों का सहारा उनकी दादी थी। जिनका भी देहांत हो गया और अब आखिर इन बेटियों का सहारा कोई और नहीं है और पिता आए दिन उनके साथ बड़ी ही बेरहमी से जुल्म करता है। जुल्म इतना की अब यह युवती अपने ही पिता की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने की बात कहते नजर आ रहे हैं, पीड़ित युवती का कहना है कि उसे और उसकी बहन को अब अपने पिता के साथ नहीं रहना है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत दर्ज कर ली और सीसीटीवी फुटेज भी ले लिए हैं, जिसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Author

Next Post

अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को बेहतर और समुचित इलाज मिले- स्वास्थ्य राज्यमंत्रीस्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

Fri Aug 16 , 2024
Post Views: 1,198 रायसेन, 16 अगस्त 2024शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज हेतु आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा सेवाएं उपलब्ध करानी हमारी जिम्मेदारी है। चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला पूरी निष्ठा और सेवाभाव से अपने दायित्वों का निर्वहर करते हुए मरीजों को त्वरित और समुचित इलाज उपलब्ध […]

You May Like

error: Content is protected !!