हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवसरायसेन में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने किया ध्वजारोहरण

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रायसेन में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने किया ध्वजारोहरण

रायसेन, 15 अगस्त 2024
जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय रायसेन स्थित होमगार्ड परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं परेड की सलामी ली गई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित संदेश का वाचन भी किया।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने सलामी परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान की आकर्षक धुन प्रस्तुत की गई। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट, शौर्या दल तथा गाईड द्वारा आकर्षक परेड की गई। प्रभारी मंत्री द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, डीएफओ श्री विजय कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों तथा लोकतंत्र सैनानियों के परिजनों का सम्मान

    स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पंवार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों तथा मीसा बंदियों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। 

परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इन्हें मिला पुरस्कार

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंत में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। सीनियर परेड के लिए महिला पुलिस बल को प्रथम पुरस्कार, जिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार तथा होमगार्ड्स को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जूनियर परेड में एनसीसी सीनियर बालक पीएमश्री स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रायसेन को प्रथम पुरस्कार, एनसीसी सीनियर बालिका पीएमश्री स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रायसेन को द्वितीय पुरस्कार तथा एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मिनी जूनियर परेड के लिए सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्काउट दल को प्रथम पुरस्कार, गाइड जूनियर शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय रायसेन को द्वितीय पुरस्कार तथा शौर्या दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 
इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन को प्रथम पुरस्कार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन को द्वितीय पुरस्कार, केन्द्रीय विद्यालय रायसेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल, आरजीएम स्कूल तथा ड्रीम इंडिया स्कूल को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा ध्वजरोहण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहरण के पश्चात कलेक्टर श्री दुबे ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कलेक्टर श्री दुबे ने अपने निवास पर भी ध्वजारोहण किया।

Author

Next Post

सुल्तानपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा ने किया ध्वजा रोहण

Thu Aug 15 , 2024
Post Views: 314 सुल्तानपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा ने किया ध्वजा रोहण सुल्तानपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा ने किया ध्वजा रोहण इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति लक्ष्मी हेमराज मीणा […]

You May Like

error: Content is protected !!