08 माह पूर्व कैफे संचालक पर फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला 3 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

08 माह पूर्व कैफे संचालक पर फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला 3 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

      थाना प्रभारी विजयनगर श्री विजय सिंह पवार ने बताया कि दिनंाक 7-1-24 को हैस टेग कैफे में गोली चलने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अंचल पाठक उम्र 29 वर्ष निवासी एकता चौक ने बताया था कि उसका एकता चौक विजयनगर में एकता टावर में हैस टेग नाम से कैफे है दिनंाक 7-1-24 को प्रतिदिन की तरह अपने कैैफे मे था शाम लगभग 5-10 बजे उसके कैफे में 3 लड़के आये जिनमें से एक लड़का पवन सोनकर था जिसे वह जानता है, तीनों कैफे में खाने का आर्डर देकर बैठ गये लगभग 20 मिनिट बाद पवन सोनकर ने अपने नम्बर से उसके मोबाइल पर कॉल करके कहा कि आर्डर जल्दी पूरा करो तो उसने कहा कि आपका आर्डर तैयार हो जायेगा लगभग 7 मिनिट बाद दुबारा पवन सोनकर ने फोन लगाया तो उसने कहा कि सेफ अकेला है और ग्राहक ज्यादा है समय लगेगा तो पवन सोनकर ने फोन काट दिया तभी 20 मिनिट बाद ऊपर वाले कैफे की लगातार बेल बजने लगी तो वह ऊपर वाले कैफे से नीचे वाले कैफे की तरफ आया जैसे ही वह नीचे वाले कैफे के गेट के पास पहुॅचा पवन सोनकर ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर उसकी हत्या करने की नियत से उस पर फायर किया जो गोली उसके कान के पास से निकल गयी वह जान बचाकर ऊपर कैफे में चला गया नीचे वाले कैफे में गोली चलने से भगदड़ मच गयी पवन सोनकर एवं पवन सोनकर के दोनों साथी भी भाग गये फिर वह नीचे आया तो नीचे वाले कैफे में बैठे मैनेजर साहिल झारिया ने बताया कि पवन सोनकर एवं पवन के 2 साथियों ने काउण्टर में रखे डेस्क टाप की स्कीम में काउण्टर के पास एवं रेस्टोरेण्ट एरिया में लगे ग्लास में फायर किये। रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
        पवन सोनकर घटना दिनॉक से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सभ्भावित स्थानों में दबिश दी गयी, पकडे न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से) द्वारा आरोपी पवन सोनकर की गिरफ्तारी पर  3 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
           पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से) द्वारा फरार ईनामी उद्घोषित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहत तथा राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
         आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को गम्भीर मामलों में फरार आरोपी एवं उद्घोषित फरार ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया है।

          क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये घेराबंदी कर पवन सोनकर उम्र 27 वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करते हुये साथी मनीष पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी पाण्डे अस्पताल के पीछे व्योहारबाग बेलबाग को भी पकडा गया है,  फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका:- 03 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्र्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, , प्रधान आरक्षक सादिक अली,नीरज तिवारी, मन्नू सिंह, राकेश बहादुर सिंह, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी तथा थाना विजय नगर के उप निरीक्षक सुरेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक पंचमलाल यादव , प्रधान आरक्षक सुरेश दुबे, आरक्षक रूपेश, दीपक, विक्रम, की सराहनीय भूमिका रही।

Author

Next Post

कर्ज के चलते पति पत्नी ने गंगा में कूदकर दी जॉन पहले ली एक सेल्फी फिर कूद गए गंगा में

Mon Aug 12 , 2024
Post Views: 326 UP में सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर ने कर्ज के चलते पत्नि मोना सहित हरिद्वार की गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले ऑन the स्पॉट सेल्फी भी ली। उसे दोस्तों को व्हाट्सअप पर सेंड किया। इसके बाद दोनों कूद गए। सुसाइड […]

You May Like

error: Content is protected !!