
मुख्यमंत्री आज धार, खरगौन व उज्जैन लोकसभा में चुनाव प्रचार पर
जानापाव में परशुराम जयंती के अवसर पर करेंगे दर्शन-पूजन, उज्जैन में करेंगे रोड़ शो
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मई को धार, खरगौन व उज्जैन लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रचार पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 10.30 बजे धार लोकसभा की डॉ. अंबेडकर नगर-महू में जानापाव में परशुराम जयंती के अवसर पर दर्शन-पूजन करने के पश्चात् जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 12.10 बजे खरगौन लोकसभा की महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में रोड शो….
दोपहर 1 बजे महेश्वर में रोड शो……
दोपहर 1.45 बजे धार लोकसभा की धरमपुरी विधानसभा के धामनोद में रोड शो….
दोपहर 2.50 बजे धार जिले के बदनावर में जनसभा….
सायं 4.10 बजे उज्जैन लोकसभा के नागदा में रोड शो…
सायं 5.15 बजे उज्जैन में रोड़ शो कर उज्जैन दक्षिण विधानसभा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री जी का रात्रि विश्राम उज्जैन रहेगा।

