हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिले में रविवार को निकली गईं तिरंगा रैलियां

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिले में रविवार को निकली गईं तिरंगा रैलियां

रायसेन, 11 अगस्त 2024
जिले में हर घर तिरंगा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु नागरिकों को प्रेरित करने के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में रायसेन में तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई। यह साइकिल रैली एएसपी श्री कमलेश कुमार तथा एसडीएम श्री मुकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय पहुंची। रैली के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने छात्र छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों को तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई।

सम्पूर्ण जिले में निकली गईं तिरंगा रैलियां

हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में तिरंगा रैलियां निकाली गईं। रविवार को बेगमगंज, गैरतगंज, बरेली, मंडीदीप, सांची सहित अन्य निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियां निकाली गईं। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, युवाओं तथा नागरिकों द्वारा सहभागिता की गई।

Author

Next Post

शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ेंगे सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं : डॉ धीरेंद्र कुमार पाण्डेय

Sun Aug 11 , 2024
Post Views: 290 शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ेंगे सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं : डॉ धीरेंद्र कुमार पाण्डेयओबेदुल्लागंज । मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में पूरे प्रदेश में चल रहा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम भारत की नई शिक्षा नीति का स्वरूप है । इसी क्रम में हम मध्य प्रदेश […]

You May Like

error: Content is protected !!