मीनाल रेजीडेंसी की घटना पर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

मीनाल रेजीडेंसी की घटना पर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

लचर कानून व्यवस्था से राजधानी में भी सुरक्षित नहीं हैं बेटियां: संगीता शर्मा

सांसद-विधायकों के आवासीय परिसर में डकैती व्यवस्था पर करारा तमाचा

भोपाल जयहिंद न्यूज़। राजधानी के थाना अयोध्या नगर अंतर्गत न्यू मीनाल रेजीडेंसी ब्लॉक 3 में अपने भाई के साथ रही एक लड़की के घर में घुस कर बदमाशों द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने वाले लड़की के भाई के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने एक बयान में कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब राजधानी भोपाल में भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि बुधवार की रात अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में मीनाल रेजीडेंसी कॉलोनी में कुछ बदमाश एक युवती के घर घुस गए तथा युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे । जब युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो बदमाश उसके साथ मारपीट करने लगे। सुश्री शर्मा ने कहा कि गुंडों के हौसले इतने बुलंद हैं की राजधानी भोपाल में अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में न उनको पुलिस का खौफ है, और न ही बदमाशों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने कहा कि जब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां मुख्यमंत्री से लेकर पूरी सरकार रहती है वहां का यह हाल है तो प्रदेश में क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।सुश्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जो स्वयं इस प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, उसके बाद भी प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। न तो बेटियों की ठीक ढंग से सुरक्षा हो पा रही है और न बदमाशों पर कोई कठोर कार्रवाई हो पा रही है । भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाएं तो चला रही है परंतु उन योजनाओं के बाद भी हमारी बेटियों को सुरक्षा कहीं से भी नहीं दे पा रही है । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में बेटियों को सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर लगातार यह हालत बनते जा रहे हैं । डायल 100 करने पर भी कोई पुलिस उपलब्ध नहीं होती है। एनसीआरबी के आंकड़े तो मध्यप्रदेश की भयावह स्थिति को बयां करते हैं। आंकड़े बताते हैं कि मध्यप्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं को अभी अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है, जबकि सरकार का दायित्व है कि बेटियों को पर्याप्त सुरक्षा दे और पुलिस को सतर्क करें कि ऐसी वारदात द्वारा प्रदेश में फिर न हो।

आगे सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि
सांसद-विधायकों के आवासीय परिसर में डकैती रचना टावर में एक शराब कंपनी के कार्यालय से बदमाशों ने 12 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया ऐसे में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए है।

Author

Next Post

✓ इन्दौर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में इनोफ्लेक्स कंपनी में 6.5 करोड़ रुपए की धोखाधडी करने वाले शातिर आरोपी सहित गुजरात की डबल मुनाफा दिलाने वाली अंतर्राज्यीय गैंग गिरफ्तार।

Thu Aug 8 , 2024
Post Views: 766 ✓ इन्दौर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में इनोफ्लेक्स कंपनी में 6.5 करोड़ रुपए की धोखाधडी करने वाले शातिर आरोपी सहित गुजरात की डबल मुनाफा दिलाने वाली अंतर्राज्यीय गैंग गिरफ्तार। ✓ शातिर आरोपी ने इनोफेलेक्स कंपनी के साथ धोखाधडी कर अपने अंतर्राज्यीय गैंग के साथी आरोपीयो को डबल […]

You May Like

error: Content is protected !!