कलेक्टर श्री दुबे ने लाड़ली बहना योजना राशि अंतरण कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में दिए दिशा-निर्देश

रायसेन, 07 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बुधवार को भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से राशि अंतरण कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने वीसी कक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देशों के अनुरूप जिले में लाड़ली बहना योजना राशि अंतरण कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन हेतु तैयारियां करने के दिशा-निर्देश दिए। जिला स्तरीय रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों हेतु आभार सह उपहार कार्यक्रम 10 अगस्त को रायसेन वन परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाने तथा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण हेतु जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में हर घर तिरंगा अभियान के सफल और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम और निकायों के वार्ड में 09 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैली, तिरंगा संगीत कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएं। हर घर तिरंगा अभियान में सभी नागरिकों की सहभागिता हो, यह सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।