उज्जैन
इंदौर के 07 लुटेरे उज्जैन पुलिस की गिरफ्त मेंइंदौर के लुटेरे उज्जैन आते ही धरायें
इंदौर में कर चुके कई अपराध, उज्जैन में घटना करते ही हुए गिरफ्तार ।

इंदौर शहर के थाना क्षेत्रों में दे चुके है लूट की घटनाओं को अंजाम ।
सुबह के समय उज्जैन शहर में लूट करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार ।
गिरोह के 02 आरोपी पुलिस से बच कर भागते समय हुए घायल ।
आरोपियों से लूट का मश्रुका, मोबाईल एवं मंगलसूत्र जप्त ।
घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाईकल जप्त कुल मश्रुका लगभग 3.5 लाख का जप्त ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम की 20,000/- रुपये की घोषणा की ।



