रायसेन/सिलवानी। प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किए जाने को लेकर नगर के लोनिवि के विश्राम ग्रह में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। उपस्थित सदस्यो द्वारा चर्चा उपरांत नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक में नवीन पदाधिकारियों के चयन के पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने प्रेस क्लब की तत्कालीन कार्यकारिणी को भंग किए जाने की घोषणा की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार विजय जैन को सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक गजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष पाण्डेय, महासचिव दानेंद्र रघुवंशी, सचिव शिवम नामदेव, कोषाध्यक्ष फैज खान को चुना गया।, विधि सलाहकार का दायित्व धर्मेंद्र रामशरण को सौंपा गया।जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रुप में राजकुमार रघुवंशी , फहीम मंसूरी को शामिल किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और हार्दिक बधाई दी। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पत्रकारो, गणमान्य नागरिको आदि ने बधाई दी ।