मिड डे मील बना मजाक:स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर परोसी जा रही सिर्फ खीर

मिड डे मील बना मजाक:स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर परोसी जा रही सिर्फ खीर


रायसेन/सिलवानी।शासकीय प्राइमरी मिडिल स्कूल में चल रही शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना मजाक बनकर रह गई है।शिक्षकों, महिला स्व सहायता समूहों की मनमानी लापरवाही का आलम यह है कि स्कूली बच्चों को दोपहर भोजन में बजाय भरपेट भोजन वितरित कराए जाने के सिर्फ खीर बांटकर रकम की बचतकी जा रही है ।स्कूली बच्चों की शिकायत यह है कि खीर खाकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील सिलवानी की ग्राम पंचायत सालाबर्रु के गांव निभौरा माध्यमिक शाला में दो शिक्षक 60 बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।इतना ही नहीं स्कूली मासूम बच्चों को बर्तन में नहीं हो रहा खाना नसीब ।मजबूरी में नोटबुक के पेज फाड़कर उस पर खीर रखकर परोसी जा रही है।जब बच्चे इस मामले की शिकायतें लंबे समय से की जा रही है तो शिक्षक अनसुनी कर रहे हैं।

Author

Next Post

उज्जैन जिले की खाचरोद पुलिस को मिली बड़ी

Tue Aug 6 , 2024
Post Views: 336 थाना खाचरोद पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट मशीन से शोल्डर सर्फिग के जरिए चोरी किये गये 2293100/- रूपये की वारदात का 12 घंटो के भीतर किया खुलासा। चोरी गयी सम्पूर्ण राशि आरोपियों से जप्त की।पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार एंव अतिरिक्त पुलिस […]

You May Like

error: Content is protected !!