वन विभाग की बड़ी कार्यवाही करीब एक लाख की सागोन जप्तफर्नीचर बनाने के औजार भी किए जप्त

रायसेन जिले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र में वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। शनिवार को
वन विभाग द्वारा डीएफओ विजय कुमार के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्राधिकारी अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर
जीएस बरेले, कार्यवाहक वनपाल प्रदीप लोधी, वनरक्षक बृजकिशोर तिवारी , शरद शर्मा , विकास साहू, सद्दाम खान, मुकेश चौरसिया, संजीव शर्मा , के हमराह सहयोगी दल एवं ग्राम वन समिति अध्यक्ष, सदस्य की टीम के द्वारा मोदकपुर बीट के ग्राम बांसादेही में रामराज लोधी आत्मज रघुवीर लोधी के घर पर सागौन की लगभग 1 लाख कीमत की वनोपज एवं सामग्री जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है जिससे एक बार फिर बन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जप्त की गई लकड़ी में
गोला लकड़ी 21 नग
चरपट चिरान 10 नग
तख्त के चार पाए,
सात गोला लकड़ी के अलावा लकड़ी काटने वाले दो आरा, लकड़ी काटने वाली तीन मशीन, पेड़ काटने वाली एक मशीन, लकड़ी फर्नीचर जिस पर बनाया जाता है लकड़ी का स्टैंड, टूलबॉक्स, कुल्हाड़ी, आरी कटर, ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक रुन्दा, निहाने, निहानी कारोंति, चिराई आरा कटर मशीन, शिकंजा, ड्रिल मशीन, बसूला, ग्लू गन, प्लास, पेंचकस, पाना, इंची टेप, रेती ग्राइंडर जिससे लकड़ी को चिकना किया जाता है लगभग 60 हजार के आइटम भी जप्त किए गए हैं।

Author

Next Post

महिला का नहाते हुए वीडियो बनाने वाले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

Sat Aug 3 , 2024
Post Views: 533 महिला का नहाते हुए वीडियो बनाने वाले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज शाजापुर:बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स के कर्मचारी द्वारा महिला का नहाते हुए वीडियो बनाए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद पीडि़ता कोतवाली थाने पर कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची, प्राप्त […]

You May Like

error: Content is protected !!