थाना हबीबगंज तथा क्राइम ब्रांच भोपाल को मिली बडी सफ़लता! दिन दहाड़े लूट करने वाले आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार!

भोपाल-

थाना हबीबगंज तथा क्राइम ब्रांच भोपाल को मिली बडी सफ़लता! दिन दहाड़े लूट करने वाले आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार!फरियादी से लूटे गए 5लाख 25 हजार रु नगद बरामद!फरियादी अहमद रजा पिता अब्दुल सत्तार ने थाना आकर बताया की में और मेरा दोस्त स्कूटी से जा रहे थे,तभी दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे टक्कर मार दी और मेरे स्कूटी में रखे 5 लाख 25 हजार रु निकाल लिए!जिसमें अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटनास्थल वह एयू बैंक रूट मार्ग का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज प्राप्त किया!फुटेज में घटनास्थल के पास मार्ग में फरियादी की स्कूटी के पीछे दो संदिग्ध स्कूटी वाहन में
संदिग्ध नकाबपोश के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए!फरियादी के साथी अनस अली की भूमिका घटना में संदिग्घ पाई जाने से अनस अली से पूछताछ करने पर अनस अली के घटना घटित करना स्वीकार करते हुए उसके साथी अल्ताफ अंसारी, अयान साथ ही वरिष्ठ अधिकारी के मार्ग दर्शन में थाने हबीबगंज की टिम क्राइम ब्रांच की टिम और शाहपुरा की टिम गठित कर चंद घंटों में आरोपी को धर दबोचा!

Author

Next Post

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही करीब एक लाख की सागोन जप्तफर्नीचर बनाने के औजार भी किए जप्त

Sat Aug 3 , 2024
Post Views: 726 रायसेन जिले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र में वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। शनिवार कोवन विभाग द्वारा डीएफओ विजय कुमार के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्राधिकारी अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में डिप्टी रेंजरजीएस बरेले, कार्यवाहक वनपाल प्रदीप लोधी, वनरक्षक बृजकिशोर तिवारी , शरद शर्मा , विकास साहू, […]

You May Like

error: Content is protected !!