कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने मंडीदीप में कलियासोत नदी के छठ पूजा घाट का निरीक्षण कर किया।

कलियासोत डैम के गेट खोले जाने से मंडीदीप क्षेत्र में नदी के तटीय क्षेत्र में जलभराव की संभावना के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने मंडीदीप में कलियासोत नदी के छठ पूजा घाट का निरीक्षण कर किया। कलेक्टर श्री दुबे ने आपात स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावितों के लिए बस स्टैंड परिसर तथा सतलापुर स्थित हाई स्कूल में बनाए गए राहत कैम्प निरीक्षण कर एसडीएम तथा सीएमओ मंडीदीप को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Author

Next Post

सानौधा थाना अंतर्गत जटाशंकर घाटी पर कर और ट्रक की हुई टक्कर सवार 5 की मौत एक गंभीर

Fri Aug 2 , 2024
Post Views: 754 सागर एमपी सानौधा थाना अंतर्गत जटाशंकर घाटी पर कर और ट्रक की हुई टक्कर सवार 5 की मौत एक गंभीर सागर के सनोधा थाना अंतर्गत जटाशंकर घाटी पर गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया जानकारी के मुताबिक कार और ट्रक की टक्कर हुई जिसमें […]

You May Like

error: Content is protected !!