सुल्तानपुर बारना डैम सहित खोले जा सकते है और भी डैम के गेट

लगातार बारिश होने के कारण डैमों में जलस्तर बढ़ने के कारण कलियासोत डैम के गेट खोले गए हैं। रायसेन जिले में मंडीदीप क्षेत्र तथा बेतवा नदी के किनारे स्थित ग्रामों के लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। आज भदभदा डैम के भी गेट खुलने की संभावना है जिसका पानी भी कलियासोत नदी में आएगा। ग्यारह बजे बारना बांध के गेट भी खुल रहे हैं। सभी प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने की आवशकता है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Author

Next Post

ग्वालियर- क्राइम ब्रांच ने आज सुबह-सुबह किया शॉर्ट एनकाउंटर।महिला की हत्या करने वाले ईनामी बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर में किया गिरफ्तार।

Thu Aug 1 , 2024
Post Views: 321 ग्वालियर- क्राइम ब्रांच ने आज सुबह-सुबह किया शॉर्ट एनकाउंटर।महिला की हत्या करने वाले ईनामी बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर में किया गिरफ्तार। मुरैना निवासी आरोपी आकाश जादौन को ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती। मुख्य आरोपी आकाश के साथ एक और आरोपी को भी किया गया है […]

You May Like

error: Content is protected !!