Post Views: 321

लगातार बारिश होने के कारण डैमों में जलस्तर बढ़ने के कारण कलियासोत डैम के गेट खोले गए हैं। रायसेन जिले में मंडीदीप क्षेत्र तथा बेतवा नदी के किनारे स्थित ग्रामों के लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। आज भदभदा डैम के भी गेट खुलने की संभावना है जिसका पानी भी कलियासोत नदी में आएगा। ग्यारह बजे बारना बांध के गेट भी खुल रहे हैं। सभी प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने की आवशकता है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।