कलेक्टर श्री दुबे ने गैरतगंज तथा सिलवानी में राजस्व न्यायालयों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री दुबे ने गैरतगंज तथा सिलवानी में राजस्व न्यायालयों का किया निरीक्षण

रायसेन, 01 अगस्त 2024
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा गुरूवार को गैरतगंज तथा सिलवानी में राजस्व न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व महाअभियान 2.0 अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही का जायजा लिया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसडीएम, तहसीलदार से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम सहित दर्ज अन्य राजस्व प्रकरणों की संख्या, उनके निराकरण की कार्यवाही तथा पारित आदेशों को अभिलेख में दर्ज किए जाने सहित अन्य कार्यो की विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष सिंह भी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

एक पौधा मां के लिए और पूरा जंगल 'अब्बा' के नाम! --

Thu Aug 1 , 2024
Post Views: 314 एक पौधा मां के लिए और पूरा जंगल ‘अब्बा’ के नाम! — जय श्रीराम-जय श्रीराम!!(आलेख : संजय पराते) यह हमारे समय का प्रहसन ही है कि एक ओर मोदी सरकार ‘जय श्रीराम’ के कानफाड़ू शोर के साथ भाजपा प्रायोजित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चला रही […]

You May Like

error: Content is protected !!