रायसेन ,
जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज में आज बेंगलुरु ( कर्नाटक ) पुलिस टीम ने बेगमगंज पुलिस के सहयोग से एक युवती के बेगमगंज निवासी हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर बेंगलुरु ले गई ।
हत्यारे युवक की गर्लफ्रेंड की रूम मेट युवती की हत्या करने वाला आरोपित हत्या करने के बाद भोपाल आया वहां से वह बेगमगंज अपने घर घोसी मोहल्ला में आकर छुपा गया था।
उसे बेंगलुरु पुलिस ने बेगमगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम अभिषेक घोषी है।
बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बेंगलुरु के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली युवती की हत्या की वारदात 23 जुलाई 24 हो हुई थी । आरोपित अभिषेक घोषी पिता सन्तोष घोषी 25 वर्ष निवासी घोषी मोहल्ला बेगमगंज जिला रायसेन मप्र ने बेंगलुरु के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मूलरूप से बिहार की रहने वाली युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपित युवक उस युवती पर चाकू से लगातार वार करते दिख रहा है।
आरोपित को शक था कि उस युवती की वजह से गर्लफ्रेंड से उसके रिलेशन खराब हुए हैं।
बेंगलुरु पुलिस लोकेशन ट्रेस करती हुई भोपाल पहुंची। यहां से वह रायसेन होते हुए बेगमगंज पहुंची और बेगमगंज पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर भोपाल ले गई और यहां से आरोपित अभिषेक घोषी को लेकर बेंगलुरू के लिए लेकर रवाना हो गई।
बिहार की रहने वाली 24 साल की कृति कुमारी बेंगलुरु में प्राइवेट मोबाइल कंपनी में सेल्स मार्केटिंग का जॉब करती थी। वह कोरामंगला इलाके में पीजी हॉस्टल में रहती थी।
मंगलवार 23 जुलाई 2024 की रात हॉस्टल में आए अज्ञात युवक ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी । तब पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी थी।
वारदात के बाद आरोपित बेंगलुरु से भागकर अपने घर बेगमगंज आ गया। पूरी घटना हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी ।
पुलिस के मुताबिक आरोपित , कृति की रूममेट बेगमगंज की रहने वाली एक लड़की का बॉयफ्रेंड है और वह बेरोजगार है।
जो बेंगलुरु पहुंच गया था और कमरे में अक्सर अभिषेक घोषी पुत्र संतोष घोषी का उसकी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होता था।
जब लड़ाई बढ़ जाती तो कृति बीच-बचाव करती थी। इससे अभिषेक नाराज रहता था।
सूत्रों ने कहा कि कृति ने कथित तौर पर अपनी रूममेट को अभिषेक से दूरी बनाने की सलाह दी थी। इससे आरोपित भड़क गया और उसने कृति की हत्या कर दी।
आरोपित की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए बेगमगंज टीआई संतोष सिंह ठाकुर, आरक्षक सौरभ, अंकित, बृजेंद्र, सुरभि की विशेष भूमिका रही।
फोटो -हत्या का आरोपित अभिषेक घोषी ।
सईद नादां , रायसेन ।