भोपाल के स्कूल में घुसकर सेक्रेटरी पर जानलेवा हमला।परिषद में स्टूडेंट्स को शामिल कराने मांगा पैसा, नहीं दिया तो स्कूल डायरेक्टर को पीटा।

भोपाल के स्कूल में घुसकर सेक्रेटरी पर जानलेवा हमला।परिषद में स्टूडेंट्स को शामिल कराने मांगा पैसा, नहीं दिया तो स्कूल डायरेक्टर को पीटा।

डायरेक्टर को बंधक बनाया, मैनेजमेंट ने ABVP कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप।

ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल में घुसकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने की तोड़-फोड़।

आरोपियों ने स्कूल के चैयरमेन को बना बंधक।

स्कूल के सेक्रेटरी से मारपीट और कांच से हमला कर किया लहूलुहान, इस हुए हमले के बाद अभिनव भटनागर थाने पहुंचे।

वहां पुलिस ने उन्हें मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जेपी अस्पताल भेजा।

पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा किन धाराओं में एफआईआर दर्ज करना है

शाहपुरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
[: बलिया l ADG पीयूष मोर्डिया की बलिया में बड़ी कार्रवाई। ADG ने सादे कपड़े में DIG के साथ की छापेमारी। अवैध वसूली करते 3 पुलिसकर्मी समेत 20 लोग पकड़े गए। नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर ADG, DIG की रेड। शराब,पशु तस्करी, बालू तस्करी की मिली थी शिकायत। 50 से अधिक मोबाइल,कई बाइक पुलिस ने कब्जे में लिया। SHO का कमरा सील, पुलिसकर्मियों के खंगाले गए बॉक्स। नरही थाने पर ADG पीयूष मोर्डिया, DIG वैभव कृष्ण मौजूद। गोकशी, शराब, बालू तस्करी से होती है लाखों की वसूली।


उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी खबर

पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान। अगस्त में 5 दिन होगी पुलिस भर्ती परीक्षा। 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त को परीक्षा। 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान। एक दिन में 2 पालियों में कराई जाएगी भर्ती परीक्षा। एक पाली में 5 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को रोडवेज बस में फ्री में यात्रा की सुविधा। प्रवेश पत्र दिखाकर यात्रा कर सकेंगे पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी।


थाना छोला//

घटना का विवरणः- दिनांक 27.06.24 को फरियादी निवासी शिवनगर फेस 02 छोलामंदिर भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिग बेटी उम्र 16 साल जो घर से बिना बताये कही चली गई है, रिपोर्ट पर थाना छोलामंदिर मे अपराध क्रमांक 395/24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

    वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र नागर के नेतृत्व में अपह्रर्ता बालिका की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई।

    टीम व्दारा काल डिटेल एंव अन्य साईबर संबंधी संशाधनो का उपयोग कर ज्ञात हुआ कि बालिका को संदेही अजय उर्फ अज्जू किरार पिता कमल सिंह निवासी विश्वकर्मा नगर निशातपुरा भोपाल शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है, प्राप्त मुखबिर की सूचना के अधार पर अपह्रर्ता को दिनांक 21.07.24 को बरामद किया गया जिसने अपने कथन मे पुष्टि करी कि आरोपी अजय किरार उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ उज्जैन लेकर गया था बाद उज्जैन से अपने घर विश्वकर्मा नगर निशातपुरा मे ले गया जहां पर शारीरिक शोषण किया।

    दिनांक 24.07.24 को बालिका की निशादेही पर आरोपी अजय किरार को मंडी गेट 80 फिट रोड से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

    बालिका को सुरक्षित दस्तयाव करने एंव आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी थाना छोलामंदिर सुरेशचन्द नागर, उनि प्रीतम सिंह, आर. भरत शर्मा, मआर पूजा की सराहनीय भूमिका रही।

Breaking

भोपाल में तेज बारिश, बड़ा तालाब में लेवल 1663.20 फीट।

3.60 फीट पानी आते ही खुलेंगे भदभदा के गेट, रात में भी बारिश का अलर्ट।

भोपाल में गुरुवार शाम को तेज बारिश का दौर रहा जारी।

भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1663.20 फीट पहुंचा, अब तालाब सिर्फ 3.60 फीट खाली है।

इतना पानी और आने पर भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे।

शाम को भी पानी की आमद हो रही है, इधर, भोपाल में सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी।


थाना हबीबगंज भोपाल//

थाना हबीबगंज टीम ने हत्या के प्रयास के फरार व ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत अनुप्राप्ति करने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति0 पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-1श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अति0 पुलिस आयुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज संभाग श्री मयूर खंडेलवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में टीम गठित कर दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के फरार व 5,000 के इनामी आरोपी को को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनाकं 19/04/24 को फरियादिया श्रीमति आबीदा बी पति हाजी निसार खान उम्र 35 साल निवासी म.नं. 80 कबीला 06 नंबर स्टाप के पास हबीबगंज भोपाल मो. 9826267779 ने अपनी सास शहीदा बी के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई थी कि शाम के समय घर के बाहर पुराने पैसो के लेन-देन को लेकर मंगेश, हर्ष मेहरा, करण प्रजापति, शिवा ठाकसे द्वारा मेरे देवर इकबाल को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये छुरी से जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 218/24धारा धारा 294.323.506.307.34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

प्रकरण की विवेचना मे आरोपीयान की तलाश करने पर पुर्व में हर्ष मैहरा ,शिवा ढाकसे, करन प्रजापति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया चुका है प्रकरण का फरार मुख्य आरोपी मंगेश कोरी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था, कि दिनाकं 24/07/24 को फरार आरोपी की तलाश में मंगेश कोल्हे के घर कोटरा सुल्तानाबाद से निकलते समय भागने का असफल प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी मंगेश पिता मधुकर कोल्हे उम्र 36 साल निवासी-EWS-76 कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल से अपराध में प्रयुक्त छूरी जप्त होने पर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी हबीबगंज अजय कुमार सोनी, थाना हबीबगंज टीम, उनि प्रदीप गुर्जर सउनि ओमपाल यादव, प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, प्र0आर0 बब्लू त्रिपाठी आर0 शिवेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।


, थाना पिपलानी

*थाना पिपलानी पुलिस द्वारा रायसेन जिले के वाहन चोर पिता पुत्र को किया गिरफ्तार,

भोपाल मे चोरी करने का किया खुलासा, आरोपी से दो मोटर साइकिल कीमत करीब 1 लाख रूपए का मसरूका जप्त

वाहन चोरी करने वाले रायसेन जिले के पिता पुत्र पर पिपलानी पुलिस ने दी दबिश ।
• पिता जगदीश गोंड गिरफ्तार बेटा ब्रजेश फरार ।

• पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिली भगत से 2 वाहन चोरी करना स्वीकार किया ।

• थाना पिपलानी और बिलखिरिया से चोरी हुए बाहन जप्त।

• बेटे की गिरफ्तारी पर और कई चौरी के प्रकरणो का खुलासा होने कि संभावना ।

• प्रकरण में करीबन 1 लाख रूपये से अधिक का मसरूका बरामद ।

भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देश दिये गये है ।

वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा श्री दीपक नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी श्री अनुराग लाल के मार्गदर्शन मे थाना पिपलानी भोपाल की टीम द्वारा दिनांक 18.07.2024 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 561/24 धारा 303(२) बीएनएस के अज्ञात आरोपीगणों को मुखविर सूचना के आधार पर पहचान कर गिरफतार करने में तथा घटना मे चोरी गए मसरूका को बरामद करने में सफलता अर्जित की है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 18.07.2024 को फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैंने अपनी मोटर साइकिल अपने घर के नीचे खडी की थी जिसे मैने दूसरे दिन सुबह उठ कर देखा तो नहीं मिली, आस पास एवं संभावित क्षेत्रो में तलाश करने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । जिसमें थाना पिपलानी में अ0क्र0 561/24 का दर्ज किया गया ।

पुलिस कार्यवाही :- प्रकरण में पुलिस स्टाफ द्वारा फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो से पूछताछ की तथा तकनीकि साक्ष्यो कि मदद से मुखबिर द्वारा बताया कि जो 17-18 जुलाई की रात में गाडी चोरी करके ले गये हैं, दोनो बाप बेटा है, आज अपने गांव से धान लगाने खेत में मजदूरी के लिए आये हैं ।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर दबिश दी जिसमें 45 वर्षीय संदेही को दबोचा, इसी बीच पुलिस का संदेह होने पर दूसरा फरार हो गया । आरोपी ने पूछताछ मे अपना नाम जगदीश गोंड पिता स्व0 श्री गोविंदी गोड, उम्र करीबन 45 साल, निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, थाना गैरतगंज, जिला रायसेन का होना बताया तथा भागने वाले का नाम पूछा तो उसके द्वारा अपना बेटा बृजेश गोंड बताया । आरोपी द्वारा मोटर साइकिल अपने बेटे बृजेश के साथ चोरी करना बताया आरोपी के बताये अनुसार दो मोटर साइकिल बरामद की गई है । आरोपी जगदीश के विरूद्ध अपराध सदर में विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के आदेश से जैल भेज दिया गया है । आरोपी के बेटे बृजेश की तलाश गैरत गंज पुलिस चौकी गढी के माध्यम से की जा रही है। आरोपी बृजेश के मिलने पर अन्य वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।

सराहनीय कार्यवाही:- निरीक्षक अनुराग लाल (थाना प्रभारी) उनि संतोष रघुवंशी, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर 363 गोपाल तिवारी,प्रआर विकाश सिंह आरक्षक 2070 आशीष सिंह, आरक्षक 3180 मनदीप जाट, आरक्षक मोहर सिंह आर शिवा, आर शिवप्रताप, आर हेमंत ,की सराहनीय भूमिका रही है ।
पकडे गये आरोपी का विवरण
स0क्र0 नाम एवं पता जाहिरा व्यवसाय
01 जगदीश गोंड पिता स्व0 श्री गोविंदी गोड, उम्र करीबन 45 साल, निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, थाना गैरतगंज, जिला रायसेन मजदूरी
02 फरार आरोपी
बृजेश गोंड पिता जगदीश गोंड, उम्र करीबन 22 साल, निवासी- ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, थाना गैरतगंज, जिला रायसेन मजदूरी

// आपराधिक रिकार्ड //
आरोपी जगदीश गोंड पिता स्व0 गोविंद गोंड, उम्र करीबन 45 साल, ‍निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, पुलिस चौकी गढी, थाना – गैरत गंज, जिला रायसेन ।
स0क्र0 अपराध क्रमांक धारा थाना
01 63/2016 294 323 332 353 506 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
02 346/2018 354 456 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
0३ 561/2024 303(२) बीएनएस वर्ष 2023 पिपलानी, भोपाल

फरार – आरोपी बृजेश गोड पिता जगदीश गोंड, उम्र करीबन 45 साल, ‍निवासी-ग्राम बडेरा, तहसील गैरतगंज, पुलिस चौकी गढी, थाना – गैरत गंज, जिला रायसेन ।
// आपराधिक रिकार्ड //
स0क्र0 अपराध क्रमांक धारा थाना
01 24/2024 379 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
02 43/2024 379 भादवि गैरतगंज जिला रायसेन
0३ 561/2024 303(२) बीएनएस वर्ष 2023 पिपलानी, भोपाल


, थाना ऐशबाग//

05 वर्षो से 05 स्थाई वारंटो एवं सजाफ्ता वारंटों में फरार वारंटी को ऐशबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान कर तहत दिनांक 25.07.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सोनिया गांधी ऐशवाग भोपाल का स्थाई/फरार वारंटी अफसर बेग पिता ईनाम बेग उम्र 35 वर्ष निवासी सी -40 बाग दिलकुशा ऐशबाग भोपाल का खडा है की सूचना पर स्थाई वारंटी अफसर बेग विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , सउनि बसीम राजा ,प्र.आर.38 लोकेन्द्र सोलंकी ,प्र.आर.971 अजय शर्मा ,प्र.आर.2790 राजीव रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही

गिरफ्तार स्थाई वारंटी – अफसर बेग पिता ईनाम बेग उम्र 35 वर्ष निवासी सी -40 बाग दिलकुशा ऐशबाग भोपाल
, भोपाल पुलिस

नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा थानों एवं कार्यालयों में कई वर्षों से रखे पुराने अभिलेखों का पहली बार श्रेडिंग मशीन से किया जा रहा नष्टीकरण

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल के समस्त थानों एवं कार्यालयों में वर्षों से रखे हुए पुराने अभिलेखों का नष्टीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा इस बार विशेष पहल करते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 कार्यालय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 कार्यालय के पुराने अभिलेखों का श्रेडिंग मशीन से नष्टीकरण किया जा रहा हैl दोनों कार्यालय का लगभग 30 क्विंटल पुराना अभिलेख को ट्रेडिंग मशीन के माध्यम से नष्टीकरण किया गया, जिससे लगभग 9 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है l

उल्लेखनीय है कि थानों एवं कार्यालयों में कई वर्षों से पड़े पुराने कागजों, अभिलेखों के कारण जगह में कमी होने के साथ-साथ साफ सफाई इत्यादि में दिक्कत हो रही थी l पुराने अभिलेखों का निराकरण होने से जिससे थानों एवं कार्यालय में साफ-सफाई के साथ-साथ स्टॉफ एवं आगंतुकों हेतु बैठने की व्यवस्था हो जाएगीl पूर्व में पुराने अभिलेखों का नष्टीकरण आग में जलाकर किया जाता रहा हैं किन्तु पहली बार नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा श्रेडिंग से नष्टीकरण किया जा रहा है, जो कि काफी सराहनीय है l

Author

Next Post

रायसेन तीन आदतन अपराधी जिलाबदर

Thu Jul 25 , 2024
Post Views: 343 रायसेन, 25 जुलाई 2024कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में आरोपी राजेन्द्र उर्फ बब्लू लोधी पिता तुलाराम लोधी निवासी वार्ड नम्बर-02 टेकापार कालोनी गैरतगंज थाना गैरतगंज जिला रायसेन को एक साल […]

You May Like

error: Content is protected !!