सागर के देवरी कला।नगर में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है,और हो रही चोरियों में पुलिस अब तक एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी

देवरी कला।नगर में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है,और हो रही चोरियों में पुलिस अब तक एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी जबकि कई मामलों में पुलिस के हाथ चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं लेकिन पुलिस ने अब तक चोरों को पकड़ने का प्रयास ही नहीं किया है ताजा मामला शनिवार की रात्रि एस डी एम ऑफिस के सामने गीतांजलि कॉलोनी का है जहां पर घर के सामने खड़ी एक अल्टो कार अज्ञात चोर चुरा ले गए जिस पर देवरी पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर ली, लेकिन कार की तलाश के लिए पुलिस ने अब तक कोई प्रयास नहीं किए हैं,जिस व्यक्ति की कार चोरी हुई है वह अपनी कर की तलाश में स्वयं जुटा हुआ है और चोरों की जानकारी जुटा रहा है, कार मलिक आशीष दुबे ने बताया कि रात दस बजे उसने अपनी अल्टो कार क्रमांक एम पी 15ए 5727 जो दो माह पहले चंचल सिंह मनहुआ मंगलगिरी सागर के नाम से रजिस्टर्ड है से खरीदी थी जो रात में घर के सामने रखी थी और सुबह आठ बजे उठ कर देखा तो कार नही थी, जिसे आसपास तलास किया लेकिन नही मिली जिसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई , लेकिन पुलिस ने 15 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रयास नहीं किया है, कार के मालिक आशीष दुबे ने बताया कि तीतरपानी टोल प्लाजा से वीडियो एवं फुटेज प्राप्त किया है जिसमें रात्रि करीब 2:34 मिनिट पर चोर अल्टो कार लेकर तीतरपानी टोल प्लाजा से निकले हैं कार में फास्ट टैग न होने के के कारण चोरों ने नगद राशि से टोल टैक्स चुकाया और कार लेकर रफू चक्कर हो गए इसके बाद जबलपुर तरफ जाने वाले रास्ते पर टोल प्लाजा से चोर कार लेकर नहीं निकले इस तरह जिस व्यक्ति की कार चोरी हुई है वही अपनी कार की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन पुलिस ने अब तक किसी तरह के कोई प्रयास नहीं किए हैं,और थाना प्रभारी कहते है कि कार मालिक फुटेज देंगे तो देखते है।ऐसे ही पहले चोरी के कई मामलों में बाइक चोरी एवं मोबाइल चोरी के चोरों के सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक एक भी चोर को नहीं पकड़ा है इस तरह से नगर और क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।इनका कहना है। आज तो बो एफ आई आर करा के गया है पता करवाते है बो लोग अभी गए है जांच के लिए में तो कोर्ट में था जब दुबे ने मुझे फोन लगाया था तो मेने बोला आप एफ आई आर कराओ ,और बो एक सी सी टीवी फुटेज का बोल रहा था बाद में मना कर दिया की उसमे कुछ दिख नही रहा है और अगर बो टोल के फुटेज ला कर देते है तो देंखेगे ।संधीर चौधरी थाना प्रभारी देवरी।

Author

Next Post

➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 2➡️➡️

Mon Jul 22 , 2024
Post Views: 427 ➡️दिल्ली – यूपी का नेम प्लेट मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, आज मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, योगी सरकार के आदेश को SC में चुनौती दी, एक NGO ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, याचिका में आदेश को सांप्रदायिक करार दिया गया, जस्टिस ऋषिकेश राय,SVN […]

You May Like

error: Content is protected !!