
जिलाबदर लखन उर्फ़ लक्की क्राईम ब्रांच व जूनी इंदौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।
आरोपी के अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त (नगरीय) इंदौर के द्वारा 09 माह के लिये जिला बदर किया गया था।
आदतन आरोपी लक्की के विरुद्ध गंभीर धाराओं के कई अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों के धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र का जिलाबदर आरोपी (1).लखन उर्फ़ लक्की पिता स्व. राजेश वर्मा उम्र 27 साल नि. बीके सिंधी कॉलोनी इंदौर लोहामंडी देवश्री टाकीज के पास बैठा है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना जूनी इंदौर की टीम ने उक्त जिलाबदर आरोपी लखन उर्फ़ लक्की को घेराबंदी कर पकडा।
आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध है आरोपी के अपराधो पर अंकुश लगाने में लिए 09 माह के लिए आरोपी को जिलाबदर किया गया था, आरोपी के द्वारा जिला बदर अवधि का उलंघन करने पर गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर के द्वारा 14 म. प्र. रा. सू. का. अधि. के तहत कार्यवाही की गई।