उत्कृष्ट सेवा के लिए खान को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
रतलाम 21 जुलाई /पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत मोहम्मद वाहिद खान को पिछले 10 वर्षों से भारत वर्ष की प्रथम केंद्रीकृत राज्य स्तरीय डायल 100 सेवा में मध्य प्रदेश के जिला इंदौर में कार्यरत होकर अपनी मेहनत और लगन से दैनिक कार्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समाज सेवा के रूप में 100 से ज्यादा स्कूलों में 8 से 10 लाख बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार वह पुलिस की मदद ले सकते हैं तथा डायल 100/ 112 जैसी इमरजेंसी सेवा किस प्रकार कार्य करती है इस बारे में जागरूक करने का सदैव प्रयास किया । श्री खान की निरंतर जारी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शनिवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के सभागार में आयोजित आईकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है, खान को मिली इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्होंने निरंतर 100 डायल सेवा के महत्व को समझाया है, आगे भी वह अपने कर्तव्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते रहेंगे ।



खान को मिली इस उपलब्धि पर पुलिस विभाग के कई मित्रों सहित उनके परिजनों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है ।