सीहोर
भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा 81 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी किए गिरफ्तार
आरोपियों से शराब परिवहन में प्रयुक्त दो कार जप्त
शराब को सप्लाय करने के पूर्व ही पुलिस ने दबोचा
शराब व कार सहित कुल 8 लाख रूपये का मशरूका जप्त

सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कटोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नेहरूगाँव रोङ पुलिया के पास एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार क्रमांक – MP09 CU 5831 जिसमें दो लडके अवैध रूप से शराब रखे हुए है जो सप्लाय करने के लिए खडे हुए है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये अनुसार उक्त कार को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर रोका गया। कार में संदेही राहुल राजपूत निवासी ग्राम सोंठिया भैरूंदा एंव रोहित बैरागी पिता श्रवण दास बैरागी निवासी मण्डी गेट के अंदर खातेगाँव देवास मिले जिनकी गाडी टाटा जेस्ट कार को चेक किया गया जिसमे पीछे डिग्गी में 07 पेटी देशी शराब मिली। दोनो संदेही से शराब के सम्बंध में वैध कागजात मांगे गए जिनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। डिग्गी में रखी शराब अवैध पाए जाने से उपरोक्त दोनो आरोपीगणो के कब्जे से कार एंव शराब जप्त की गई। आऱोपीगणो से शराब के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की गई जिनके द्वारा उपरोक्त शराब के अलावा एक अन्य कार स्वीफ्ट कार क्रमांक MP09 CJ 5155 में भी शराब रखा होना बताया जिनकी निशांदेही पर बताये अनुसार उपरोक्त स्वीफ्ट कार से दो देशी शराब की पेटी औऱ कार विधिवत जप्त की गई।