हॉकी इंडिया सब जूनियर वेस्ट ज़ोन हॉकी पुरुष चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश को टीम में रायसेन के आतिफ़,अनिल शुक्ला,लव कुमार व अश्विनी पटेल एंव महिला चैम्पियनशिप के लिए शिवानी बरासिया व वर्षा चिमडोडे का चयन ।

हॉकी इंडिया सब जूनियर वेस्ट ज़ोन हॉकी पुरुष चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश को टीम में रायसेन के आतिफ़,अनिल शुक्ला,लव कुमार व अश्विनी पटेल एंव महिला चैम्पियनशिप के लिए शिवानी बरासिया व वर्षा चिमडोडे का चयन ।
गुजरात के सूरत में आयोजित दूसरी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश टीम की घोषणा कर दी गई है ।टीम में रायसेन ज़िले के आतिफ़ ख़ान , लव कुमार , अश्विनी पटेल एवं अनिल शुक्ला का चयन किया गया है ।
इसी तरह महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए रायसेन की शिवानी बरासिया एवं वर्षा चिमडोडे का चयन किया गया है ।

प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के सूरत में दिनांक 23 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है ।
खिलाड़ियों के चयन पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल , ज़िला खेल और युवा कल्याण विभाग जलज चतुर्वेदी, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव, उपाध्यक्ष , रिज़वान अली , डॉ देवेंद्र धाकड , दिनेश दाँगी, सद्दाम, उत्तम डागौर , प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर, संध्या मेहरा , राहुल डागौर आदि ने बधाई देते हुए चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।

Author

Next Post

करुणाधाम में आत्म और जन कल्याण के लिए 3 महीने में सम्पूर्ण हुए सवा करोड़ जप

Sat Jul 20 , 2024
Post Views: 415 करुणाधाम में आत्म और जन कल्याण के लिए 3 महीने में सम्पूर्ण हुए सवा करोड़ जप भोपाल: 20 जुलाई, 2024 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज के सानिध्य में शिष्य-सेवकों ने आत्म कल्याण और जन कल्याण के उद्देश्य से […]

You May Like

error: Content is protected !!