सीहोरकीचड़ में फंसी जननी एक्सप्रेस, ग्रामीणों ने धक्का मारकर निकाला जननी एक्सप्रेस को बाहरसड़क नहीं होने से गांव तक नहीं पहुंच पाती है एंबुलेंस


जिले के आष्टा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमरदड़ के गांव भगतपुरा से हैरान कर देने वाली खबर निकल कर सामने आई है जहां एक प्रसूता कुंता बाई पति इंद्रपाल को डिलीवरी होने के बाद परिजन जब जननी एक्सप्रेस की सहायता से वापस अपने गांव भगतपुरा ला रहे थे तभी कच्चा मार्ग होने के कारण जननी एक्सप्रेस नाले में फंस गई इसके बाद अन्य ग्रामीणों को फोन लगाकर एंबुलेंस निकालने के लिए बुलाना पड़ा और सभी ग्रामीणों ने जननी एक्सप्रेस को धक्का मार कर बाहर निकाला, थोड़ा आगे चलने के बाद जननी एक्सप्रेस फिर कच्चे रास्ते में फस गई, काफी मशक्कत करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंच सकी और प्रसूता को डेढ़ किलोमीटर दूर अपने गांव बड़ी मुश्किल से पहुंचना पड़ा।

Author

Next Post

भाई बहन के रिश्तों के साथ हुआ बहन का कत्ल

Fri Jul 19 , 2024
Post Views: 455 मेरठ ब्रेकिंग भाई बहन के रिश्तों का हुआ कत्ल भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की हत्या रुपयों के लेनदेन में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाटमायके आई हुई बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्याबहन,भाई में 20 लाख के लेनदेन को लेकर चल […]

You May Like

error: Content is protected !!